Odisha Train Accident: 50 घंटे के बाद हादसे वाली रूट पर पहली बार दौड़ी ट्रेन, रेलमंत्री रहे मौजूद; देखिए वीडियो

Odisha Train Accident: इससे कुछ घंटे पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बालासोर दुर्घटना स्थल पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है। जिसके बाद अब पहली ट्रेन इस ट्रैक से गुजारी गई है।

author-479258788

Updated Jun 4, 2023 | 11:57 PM IST

Odisha Train Accident: ओडिशा के जिस बालासोर रेलवे रूट पर हादसा हुआ था, उस रूट पर हादसे के 50 घंटों बाद पहली ट्रेन दौड़ी है। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अश्वनी वैष्णव अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं।

रेलमंत्री ने किया था दावा

इससे कुछ घंटे पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बालासोर दुर्घटना स्थल पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है। जिसके बाद अब पहली ट्रेन इस ट्रैक से गुजारी गई है। यह एक मालगाड़ी थी, जो हादसे के बाद पहली बार इस रूट पर दौड़ी है। हादसे के 50 घंटों बाद ही इस रूट पर ट्रेन सेवा बहाल हो गई है।

क्या कहा रेलमंत्री ने

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- "दोनों पटरियों को बहाल कर दिया गया है। 51 घंटों के भीतर, ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है। अब से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।"

ओड़िसा रेल हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ

रेलवे ने रविवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई से जांच की सिफारिश की है। साथ ही इस हादसे के कारण का भी पता लगा लिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भीषण रेल हादसे के मूल कारण का पता चल गया है और इस आपराधिक कार्रवाई के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ट्रंक लाइन से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बे हटा दिये गये हैं तथा ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया है। इस हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited