बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, बीजेपी फैला रही झूठ...मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, आप लोग राम और रहीम सभी के अधिकार को छीनना चाहते हैं। आप छुप कर यूनुस के साथ मीटिंग करते हैं। क्या-क्या कहा ममता ने पढ़ें।

Mamata

ममता का बीजेपी पर निशाना

Mamata Banerjee on Murshidabad Riots : प. बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी अपनी चुप्पी तोड़ी है। इमामों संग बैठक में ममता ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। बीजेपी वाले झूठे वीडियो दिखाते हैं। हर धर्म की बात करती हूं। ममता ने कहा, केंद्र कहता है कि इसमें बांग्लादेश का हाथ है। बंगाल पर बोलना है तो मेरे सामने बोलो।

इमामों संग ममता की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इमामों को संबोधित करते हुए माना कि मुर्शिदाबाद के कुछ इलाके अशांत रहे, कुछ घटनाएं हुईं। सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि झूठी खबरें फैलाकर पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं। हम राज्य में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं।

सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ। पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया। मुर्शिदाबाद में बीते दिनों जिस तरह हिंसा हुई, वह एक योजना के तहत की गई। आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह भाजपा का नहीं, भारत का संविधान है। ममता बनर्जी ने कहा, मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत घटनाएं जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने वक्फ कानून के खिलाफ संसद में सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।

इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा पर बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा का आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी। घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? बॉर्डर की जिम्मेदारी बीएसएफ की है। राज्य सरकार के पास बॉर्डर संभालने की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें पकड़ी हैं। मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं।

सीएम ममता ने आगे कहा कि हम रवींद्रनाथ ठाकुर की विचारधारा में विश्वास करते हैं। उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, मैं केंद्र की मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन लोगों को केवल सत्ता की परवाह है। हम जब तक रहेंगे, किसी भी कीमत पर हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि अगर ये बंगाल में जीत गए, तो आपका खाना-पीना बंद कर देंगे।

कहा- बाहर से लोग लाकर दंगा करवा रहे हैं

ममता ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, आप लोग राम और रहीम सभी के अधिकार को छीनना चाहते हैं। आप छुप कर यूनुस के साथ मीटिंग करते हैं। अगर केंद्रीय सरकार कहती है कि बांग्लादेश का हाथ है, तो बीएसएफ कहां है? तो आपने कैसे इसे होने दिया? बाहर से लोग लाकर दंगा करा रहे हैं। ये जुमला सरकार है। ममता ने कहा, शाह, मोदी जी के जाने के बाद क्या करेंगे? मैं मोदी जी को रिक्वेस्ट करूंगी कि कंट्रोल कीजिए, सब एजेंसी के हाथ में दे दिया है।

अमित शाह पर निशाना

ममता ने अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा, बंगाल के आईटी सेक्टर में अमित शाह का संपर्क है। आप को किस चीज की जल्दबाजी है? आप प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे। मैं प्रधानमंत्री मोदी को कहूंगी कि अमित शाह को कंट्रोल करें। और मैं कहूंगी कि हिंदू-मुसलमान के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए पूर्व-नियोजित हमला था। मैं इंडिया अलायंस को कहूंगी कि चलो एक साथ आकर, एक साथ लड़ते हैं। आज यहां हुआ है, कल वहां होगा। बाहर के गुंडे लेकर ये कर दिया गया। ये प्लान रामनवमी का था, जनता ने होने नहीं दिया। आप समझिए हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं।

ममता पर बीजेपी हमलावर

सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मुर्शिदाबाद दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को शुरुआती जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि कथित बांग्लादेश उपद्रवियों ने इसे अंजाम दिया है। वहीं, इन दंगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सीएम ममता बनर्जी पर आक्रामक है और लगातार हमले कर रही है। मंगलवार को भाजपा नेता दिलीफ घोष ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह यहां पर बांग्लादेश जैसे हालात उत्पन्न कर रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि 'राम नवमी से पहले माहौल उग्र बनाकर पश्चिम बंगाल की सीएम हिंदुओं को उनके घरों के भीतर हीं बंद रखने की साजिश रच रही थीं।

बाप-बेटे सहित तीन लोगों की मौत

बता दें कि सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में बाप-बेटा भी हैं जिन्हें धारदार हथियार से मारा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक खास समुदाय के लोगों ने इन इलाकों में हिंदुओं को निशाना बनाते हुए घरों, दुकानों पर हमले को अंजाम दिया और जमकर लूटपाट मचाई। हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 180 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिलहाल अशांत क्षेत्रों और आसपास की स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। मुर्शिदाबाद जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। पुलिस तैनात है और किसी को भी शांति भंग नहीं करने दी जाएगी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राज्य सशस्त्र पुलिस और आरएएफ के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास की गलियों में फ्लैग मार्च किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited