Sansad News: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, लोकसभा में डीएमके सांसद की टिप्पणी पर हंगामा

आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। जानिए संसद की कार्यवाही का दिनभर का अपडेट।

parliament session

संसद की कार्यवाही

Parliament Updates: संसद के बजट सत्र चल रहा है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव अपना जवाब सामने रखा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि एनडीए 370 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसे लेकर कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर रहा। आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। जानिए संसद की कार्यवाही का दिनभर का अपडेट।

जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चालोकसभा में जम्मू-कश्मीर में पंचायतों और नगर पालिकाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करने और स्थानीय निकाय कानूनों में स्थिरता लाने के लिए एक विधेयक पर चर्चा की। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 सोमवार को सदन में पेश किया था।

बालू की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामालोकसभा में मंगलवार को उस समय सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली जब द्रमुक नेता टी आर बालू ने केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि बालू ने मुरुगन के खिलाफ टिप्पणी करके पूरे दलित समाज का अपमान किया है।

उन्होंने द्रमुक के वरिष्ठ नेता से माफी की मांग की। सदन में प्रश्नकाल के दौरान जब बालू तमिलनाडु में प्राकृतिक आपदा से नुकसान के संदर्भ में पूरक प्रश्न पूछ रहे थे तो मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री मुरगन ने उन्हें टोका। इसके बाद बालू ने पलटवार करते हुए उनके खिलाफ एक शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा

आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में आज फिर चर्चा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें राज्य सभा के प्रक्रिया और संचालन नियमों के नियम 17 के प्रावधानों को विचार और पारित करने के लिए निलंबित किया जाएगा।

भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

चक्रवात मिचौंग पर स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग के प्रभाव पर चर्चा शुरू करने और सरकार को बाढ़ राहत के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई 37,907 करोड़ रुपये की धनराशि जल्द जारी करने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited