Kiratpur Manali highway: सैलानियों के लिए गुड न्यूज, उद्घाटन से पहले ओपन हुईं कीरतपुर-मनाली हाईवे की 5 सुरंगें

Kiratpur Manali Highway Tunnels: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हनोगी से झालोगी तक बनी 5 सुरंगों को ट्रायल के तौर उद्घाटन से पहले ओपन कर दिया गया है। ये सुरंगें कीरतपुर-मनाली फोर लेन हाईवे पर बनी हुई हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

Updated May 21, 2023 | 10:23 PM IST

Kiratpur-Manali highway Tunnels, Nitin Gadkari

कीरतपुर-मनाली फोर लेन हाईवे पर बनी सुरंग

Kiratpur Manali Highway Tunnels: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हनोगी से झालोगी तक बनी 5 सुरंगों को ट्रायल के तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। मंडी जिले के हनोगी से झलोगी तक कीरतपुर-मनाली फोर लेन हाईवे पर बनी सुरंगों को यातायात के लिए खोल दिया गया था, लेकिन अभी तक इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है।

Kiratpur Manali Highway: 10 सुरंगों में 5 हुई ओपन

इससे पहले, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि किरतपुर-मनाली 4-लेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओटी तक बनाई जा रही सुरंगें रणनीतिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। रणनीतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली 4-लेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओटी तक 10 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 5 सुरंगों का निर्माण हनोगी से झालोगी तक किया जा चुका है। इन सुरंगों को ट्रायल के लिए खोला गया।

Kiratpur Manali Highway:अब बरसात में नहीं होगा बंद

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था, जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की बचत भी होगी।

Kiratpur Manali Highway: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नितिन गडकरी कहा कि किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited