पाकिस्तान को यूं नहीं छोड़ेगा भारत, एफएटीएफ की निगरानी सूची में डालने के लिए पेश करेगा पुख्ता सबूत: सूत्र
पाकिस्तान को 2018 में एफएटीएफ की सूची में रखा गया था। बाद में उसने धनशोधन और आतंकवादियों के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए एक कार्ययोजना पेश की थी। इसके बाद 2022 में उसे एफएटीएफ की इस सूची से हटा दिया गया था।

पाकिस्तान पर शिकंजा कसेगा भारत
FATF Grey List: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारी चोट के बाद अब भारत उस पर शिकंजा और तेज कसने जा रहा है। भारत, वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की अगली बैठक में पाकिस्तान को निगरानी सूची में फिर से रखे जाने के लिए ठोस सबूतों के साथ अपना पक्ष रखेगा। धनशोधन पर लगाम लगाने और आतंकवादियों को वित्त पोषण रोकने में पाकिस्तान की नाकामी के कारण भारत यह कदम उठाएगा। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एफएटीएफ की पूर्ण बैठक साल में तीन बार...फरवरी, जून और अक्टूबर में होती है। पाकिस्तान को 2018 में एफएटीएफ की सूची में रखा गया था। बाद में उसने धनशोधन और आतंकवादियों के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए एक कार्ययोजना पेश की थी। इसके बाद 2022 में उसे एफएटीएफ की इस सूची से हटा दिया गया था।
क्या है FATF?
एफएटीएफ एक स्वतंत्र अंतर-सरकारी निकाय है जो धनशोधन, आतंकवादियों को वित्तपोषण और सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार के वित्तपोषण से निपटने के लिए वैश्विक मानक निर्धारित करता है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत, पाकिस्तान को दोबारा निगरानी सूची में डालने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के समक्ष मामला रखेगा, सूत्र ने कहा कि हम इस मामले को एफएटीएफ के समक्ष उठाएंगे।
पहलगाम हमले के बाद पलटवार
बता दें कि कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया था। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने भू-भाग से संचालित होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर कार्रवाई करने में विफल रहा है और हथियार एवं गोला-बारूद खरीदने के लिए बहुपक्षीय एजेंसियों से मिले धन का दुरुपयोग कर रहा है।
भारत के पास ठोस सबूत और आंकड़े
सूत्र ने कहा, इस बात के ठोस सबूत और आंकड़े हैं कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और अन्य बहुपक्षीय संस्थानों से जो कर्ज मिलता है, उसका उपयोग हथियार खरीदने और आतंकवाद को बढ़ाना देने में किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए एफएटीएफ की अगली बैठक में पाकिस्तान को एफएटीएफ की निगरानी सूची में रखने के लिए ठोस सबूत रखे जाएंगे।
इससे पहले, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा के समक्ष पाकिस्तान को वित्तीय सहायता दिए जाने का मुद्दा उठाया था। यही कारण है कि पाकिस्तान को कुछ शर्तों के साथ कर्ज को मंजूरी दी गई है। सूत्र ने यह भी कहा कि विश्व बैंक समेत अन्य बहुपक्षीय संस्थानों में अगर पाकिस्तान को कर्ज देने का प्रस्ताव आता है तो भारत उसका विरोध करेगा। (PTI Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

बिहार में लगेगा राज्य का पहला 'परमाणु ऊर्जा संयंत्र', केंद्र सरकार ने दी सहमति

Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 13वीं बार मिली 'नेशनल प्रेसीडेंट' की जिम्मेदारी

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के Black Box की जांच भारत में ही, विदेश भेजे जाने की खबरें खारिज

पहलगाम आतंकी हमले में कोई स्थानीय शख्स शामिल नहीं, बाहरी लोगों ने दिया था अंजाम, बोले उमर अब्दुल्ला

स्वदेशी हथियारों की बदौलत घुटनों पर आया दुश्मन, दुनिया ने जाना आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख: मोदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited