'सेमीकंडक्टर की दुनिया में भारत की प्रगति जारी...', PM मोदी बोले- नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

Jewar Semiconductor Unit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 3,706 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दिए जाने के बाद सेमीकंडक्टर की दुनिया में भारत की प्रगति जारी है। बता दें कि मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित होने वाले सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दी है।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Jewar Semiconductor Unit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 3,706 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दिए जाने के बाद सेमीकंडक्टर की दुनिया में भारत की प्रगति जारी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संयंत्र को मंजूरी दी गई।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सेमीकंडक्टर की दुनिया में भारत की प्रगति जारी है! उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना के संबंध में आज मंत्रिमंडल के फैसले से तरक्की और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं के लिए भी कई मौके पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट; 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित होने वाले सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दी है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन के बीच ‘डिस्प्ले ड्राइवर चिप’ बनाने का संयुक्त उद्यम है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के फैसले पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इसकी क्षमता प्रति माह 20,000 वेफर्स (सेमीकंडक्टर सामग्री सिलिकन की पतली परत) तैयार करने की होगी और यह प्रति माह 3.6 करोड़ चिप का उत्पादन करेगी।

2000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित होने वाले छठे सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दे दी है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन के बीच डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाने का संयुक्त उद्यम है। ये चिप स्क्रीन पर प्रदर्शित सामग्री की गुणवत्ता और प्रारूप को नियंत्रित करते हैं। यह एक बहुत ही उन्नत प्रौद्योगिकी है जिसे स्थापित किया जा रहा है। फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सबसे बड़ी विनिर्माता है। यह एप्पल का आईफोन भी बनाती है।

यह भी पढ़ें: PAK की झूठ की इबारतों को तोड़ता S-400, PM मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे की इनसाइड स्टोरी; जानें दुश्मन को कैसे किया बेनकाब?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एचसीएल-फॉक्सकॉन संयुक्त उपक्रम 2027 में चालू हो जाएगा। कुल 3,706 करोड़ रुपये के निवेश से लगाए जा रहे इस संयंत्र से 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited