TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने में जुटा भारत, UNSC में आतंकी समूह के बारे में दी जानकारी
UNSC : भारत ने UNSC में पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बता दें, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक मुखौटा संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

भारतीय अधिकारियों ने UNSC प्रतिबंध समिति को पाक स्थित TRF आतंकी समूह के बारे में दी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय अधिकारियों ने यूएन सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम को पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एक भारतीय तकनीकी टीम 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम और संयुक्त राष्ट्र में अन्य भागीदार देशों के साथ बातचीत करने के लिए न्यूयॉर्क का दौरा कर रही है। लोगों ने बताया कि टीम यूएन ऑफिस ऑफ काउंटर-टेररिज्म (यूएनओसीटी) और काउंटर-टेररिज्म कमेटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टोरेट (सीटीईडी) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी। टीम का यह दौरा टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी समूह घोषित करवाने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है।
पहलगाम आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान
बता दें, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मुखौटा संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि समूह ने सीमा पार अपने आकाओं के निर्देश पर इस दावे को वापस ले लिया है। 7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकी ढांचे पर सैन्य हमले किए। इसके बाद दोनों देशों ने ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए चार दिनों तक जोरदार हमले और जवाबी हमले किए, जिसके बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 से अधिक आतंकी
भारत ने मई और नवंबर 2024 में 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम को अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के लिए प्रॉक्सी के रूप में टीआरएफ की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इससे पहले, दिसंबर 2023 में भारतीय पक्ष ने निगरानी टीम को टीआरएफ जैसे समूहों के माध्यम से जम्मू और कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के संचालन के बारे में सूचित किया था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं से कहा कि हम बहुत जल्द निगरानी टीम के साथ फिर से बैठक करने जा रहे हैं और हम पहले दी गई जानकारी को अपडेट करेंगे। 1267 प्रतिबंध समिति को प्रतिबंध सूचियों का प्रबंधन करने तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत प्रतिबंध व्यवस्थाओं के कार्यान्वयन की निगरानी और समर्थन करने का काम सौंपा गया है। भारतीय सेना ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

'नमस्कार, प्यारे देशवासियों! यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है', ISS रवाना होते ही शुभांशु का खास संदेश

Axiom-4 Mission: 'हम 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचे हैं, मेरे कंधों पर भारतीय तिरंगा है'...स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश

AXIOM-4 Mission: भावुक हुए शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, बेटे को लेकर कही ये बात

जमानत के बाद भी आरोपी को रिहा करने में देरी, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को सुनाया 5 लाख मुआवजा देने का आदेश

पुरी के जगन्नाथ मंदिर से 70 मोदक की हुई चोरी? कानून मंत्री ने साफ की पूरी तस्वीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited