भारत की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में गलत गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।

India pak pti

भारत का एक और सख्त एक्शन

Pakistani Official Declared Non Grata: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन के बाद भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी को लेकर सख्त कदम उठाया है। भारत ने बुधवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी अवांछित गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी को देश छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को इस आशय का एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है।

पाकिस्तान उच्चायोग के चार्ज डी’अफेयर्स को आज इस आशय का एक डिमार्शे जारी किया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उनसे यह सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और स्थिति का दुरुपयोग न करें। 13 मई को भारत ने जासूसी में शामिल होने के कारण एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

पाकिस्तानी उच्चायोग का अधिकारी दानिश हुआ था निष्कासित

इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को निष्कासित किया था। ये मामला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ था। इस अधिकारी का नाम एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 2023 में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आयी, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थीं। प्राथमिकी में कहा गया है कि ज्योति मल्होत्रा ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसने दानिश के परिचित अली अहवान से मुलाकात की थी, जिसने वहां उसके रहने की व्यवस्था की थी।

रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मल्होत्रा दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मिली और पता चला है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी। इसमें कहा गया है कि अहवान ने ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करायी। प्राथमिकी के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए उनसे संपर्क में थी और संवेदनशील जानकारी देती थी। 13 मई को भारत ने उच्चायोग में काम करने वाले इस पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को जासूसी में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया था। बाद में ज्योति मल्होत्रा को हिसार में गिरफ्तार कर लिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited