राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, जानें PM मोदी सहित किस नेता ने कैसे किया याद?

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्य तिथि है। इस अवसर पर उनके पुत्र और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा सहित तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rajiv Gandhi Death Anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते उनके बेटे राहुल गांधी

आज यानी बुधवार 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि है। आज ही के दिन साल 1991 में लिट्टे के एक आत्मघाती हमले में उनका निधन हो गया था। आज राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में PM नरेंद्र मोदी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि नेता शामिल रहे। राजीव गांधी के पुत्र और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा।

तमाम नेताओं ने राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया और याद किया कि कैसे उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। इनमें से बहुत से नेताओं ने दिल्ली में राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के अन्य सांसदों और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे।

आपके अधूरे सपनों को साकार करना मेरा संकल्प - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।' राहुल गांधी ने अपनी इस X पोस्ट में पिता राजीव गांधी के साथ अपने बचपन की फोटो भी पोस्ट की है।

देश को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार किया - खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क बयान में में राजीव गांधी को भारत का महान सपूत बताया, जिसने लाखों लोगों में उम्मीद जगाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही देश को 21वीं सदी की चुनौतियों और संभावनाओं के लिए तैयार किया।इस दौरान राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं से साथ मौन खड़े रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।'

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार ने कहा, 'शिक्षा, युवा शक्ति और प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित आधुनिक, सशक्त राष्ट्र का राजीव गांधी जी का सपना आज भी प्रासंगिक है।'

ये भी पढ़ें - इस शहर में एक ही प्लेटफॉर्म से मिलेंगी नमो भारत और मेट्रो, यात्रियों को होगी सुविधा

ममता बनर्जी ने किया याद

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे और वह देश के लिए शहीद हुए। उन्हें आज भी स्नेह और सम्मान के साथ याद किया जाता है।'

असम के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी आज पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर भूमि पहुंचे और उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का नेतृत्व आज भी देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited