इस शहर में एक ही प्लेटफॉर्म से मिलेंगी नमो भारत और मेट्रो, यात्रियों को होगी सुविधा
एक अनूठी पहल के तहत देश में पहली बार दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत और मेरठ शहर में चलने वाली मेरठ मेट्रो जल्द एक ही इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दौड़ती नजर आएंगी। ये भारत के सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में नई क्रांति लाने जा रही है। अत्याधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली और अनुकूलित समय-सारणी से नमो भारत और मेरठ मेट्रो - दिल्ली, मेरठ व आसपास के क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को नया आयाम देंगी, जिससे तीव्र, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा संभव होगी तथा लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे।

नमो भारत की स्पीड
नमो भारत की अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है जो फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक संचालित हो रही है। वहीं, देश की सबसे तेज मेट्रो- मेरठ मेट्रो 120 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है जो मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक 13 स्टेशनों के बीच संचालित होगी, जिससे ना सिर्फ लोगों के यात्रा समय में भारी बचत होगी, बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

महत्वकांक्षी परियोजना
एक ही बुनियादी ढांचे पर दोनों परिवहन साधनों का संचालन एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और भारतीय परिवहन क्षेत्र में बड़े बदलाव का प्रतीक है। आने वाले समय में देश के अन्य शहरों में भी यह मॉडल देखने को मिलेगा।

हर 7 मिनट में मिलेगी मेरठ मेट्रो
एक ही इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सुचारू संचालन के लिए, नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों की अनुकूलित समय-सारणी बनाई जाएगी। नमो भारत ट्रेन फिलहाल हर 15 मिनट में उपलब्ध है, जो सराय काले खां से मोदीपुरम तक के पूरे कॉरिडोर के संचालन के बाद 10 मिनट तक होने की संभावना है। मेरठ मेट्रो की फ्रीक्वेंसी संभवत: 7 मिनट की रहेगी।

आइलैंड प्लेटफॉर्म से यात्रियों को सुविधा
ट्रेन शेड्यूल बनाते हुए एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा है। मेरठ में ऐसे स्टेशनों पर आइलैंड प्लेटफॉर्म की व्यवस्था की गई है, जहां मेरठ मेट्रो और नमो भारत का ठहराव होगा। एक तरफ नमो भारत और दूसरी तरफ मेरठ मेट्रो मिलेगी, आप एक से उतरकर सामने वाले प्लेटफॉर्म से दूसरी ट्रेन पकड़ सकते हैं। एक ही दिशा में जाने के लिए यात्रियों को ज्यादा चलने की असुविधा नहीं होगी।

बेगमपुल तक नमो भारत का सफर
यदि किसी यात्री को मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ नॉर्थ (मेट्रो स्टेशन) जाना है तो उसे बेगमपुल तक नमो भारत में सफर करना होगा और फिर इसी स्टेशन पर उतरकर अगली मेट्रो में यात्रा करनी होगी। बेगमपुल स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है, जहां आइलैंड प्लेटफॉर्म हैं। ऐसे में दोनों ही दिशा में जाने वाली ट्रेन के लिए सीढ़ी या लिफ्ट का इस्तेमाल किए बिना यात्री उसी प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ से अपने गंतव्य की ट्रेन पकड़ सकते हैं।

चौथी क्लास के बच्चों ने भी देख लिया, आपमें दम है तो ढूंढकर दिखाएं 12 की भीड़ में लिखा 14

क्या होता है विमान का 'ईंधन स्विच' और कैसे करता है काम? अहमदाबाद प्लेन हादसे की रिपोर्ट में हुए अहम खुलासे

प्रेग्नेंसी के बाद 90 किलो पहुंच गया था बॉलीवुड की इस हसीना का वजन, फिर 32kg घटाकर बनीं फैट टू फिट, ये था सीक्रेट

Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya ने 9वीं सालगिरह पर एंजॉय किया रोमांटिक लंच, मॉनसून में ड्राइव का भी उठाया लुत्फ

Sawan Vastu Tips: श्रावण में करें ये 7 उपाय, वास्तुदोष से मुक्ति मिलेगी,खुलेगा बंद किस्मत का ताला

बॉलीवुड की इस हसीना के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? पक्का हुआ रिश्ता!!

दुनिया के सबसे छोटे घोड़े का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस के सामने डॉगी भी हो जाएगा फेल

IND vs ENG: शर्मनाक है ये, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाए पंत के रन आउट पर सवाल

'कृष्ण प्रभाव' में मंत्र और चेतना की गूंज, मेंटल हेल्थ पर गहरी छाप छोड़ता है ये उपन्यास

Ahmedabad Plane Crash: हादसे के 32 सेकंड, ईंधन सप्लाई हो गई थी बंद; विमान दुर्घटना के एक-एक सेकंड का जानें हिसाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited