दुनिया के 100 'Best Employers' में RIL के अलावा कोई Indian कंपनी नहीं, जानें- कैसा रहा Birla-Adani का हाल?
पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली भारतीय कंपनी है। यह जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, अमेरिकी की कोका-कोला, जापान की वाहन कंपनी होंडा और यामाहा और सऊदी अरामको से भी इस सूची में ऊपर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी। (फाइल)
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत (India) की टॉप नियोक्ता है। यह इसके साथ ही दुनिया के सबसे बेहतरीन एंप्लॉयर्स (World's Best Employers 2022 - Forbes) में 20वें पायदान पर है।
अमेरिकी (USA) बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स (Forbes) की इस साल की वर्ल्ड्स बेस्ट एंप्लायर लिस्ट के मुताबिक, विश्व के सबसे अच्छे नियोक्ताओं में रिलायंस के अलावा कोई भारतीय कंपनी नहीं है, जबकि कुमार मंगलम बिरला (Kumar Manglam Birla) का आदित्य बिरला समूह (Aditya Birla Group) और गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को 200 के बाद रैंक हासिल हुई है।
फोर्ब्स ने राजस्व, लाभ और बाजार मूल्यांकन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस को काम करने के लिहाज से भी भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया है। देखें, टॉप 10 में कौन-कौन सी कंपनियां हैं:
वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरिया (South Korea) की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) सबसे ऊपर है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), आईबीएम (IBM), अल्फाबेट (Alphabet) और एप्पल (Apple) का स्थान है। सूची में दूसरे से 12वें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है।
आगे जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) 13वें स्थान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता अमेजन इस रैंकिंग में 14वें स्थान पर और फ्रांस की दिग्गज कंपनी डेकेथलॉन 15वें स्थान पर है। वहीं, पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली भारतीय कंपनी है। यह जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, अमेरिकी की कोका-कोला, जापान की वाहन कंपनी होंडा और यामाहा और सऊदी अरामको से भी इस सूची में ऊपर है।
फ़ोर्ब्स के अनुसार, शीर्ष 100 कंपनियों में रिलायंस के अलावा कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है। एचडीएफसी बैंक 137वें स्थान पर है। बजाज इस रैंकिंग में 173वें, आदित्य बिड़ला ग्रुप 240 वें, लार्सन एंड टुब्रो 354वें, आईसीआईसीआई बैंक 365वें, अडाणी एंटरप्राइजेज 547वें और इंफोसिस 668वें स्थान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited