नया बिजनेस करने जा रही है मुकेश अंबानी की ये कंपनी! ये है पूरा प्लान
शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 36.50 अंक यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 2592.45 पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,53,888.92 करोड़ रुपये है।
नया बिजनेस करने जा रही है मुकेश अंबानी की ये कंपनी!
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का कारोबार बढ़ाने का प्लान बना लिया है। अंबानी की रिलायंस रिटेल भविष्य में बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वाकांक्षी योजना बना रही है। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल अब सैलून कारोबार (Salon Business) में उतरने का प्लान बना रही है। इस संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि इसके तहत कंपनी चेन्नई के नैचुरल्स सैलून एंड स्पा (Naturals Salon & Spa) में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
पूरे भारत में 650 से भी ज्यादा सैलून
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल की नैचुरल्स सैलून एंड स्पा के प्रमोटर्स के साथ बातचीत जारी है। मालूम हो कि नैचुरल्स सैलून एंड स्पा के पूरे भारत में 650 से भी ज्यादा सैलून हैं। नैचुरल्स सैलून एंड स्पा 2000 के दशक में शुरू हुआ था। साल 2025 तक कंपनी की योजना 3,000 सैलून तक का विस्तार करने की है।
इस कंपनी से होगा रिलायंस का मुकाबला
अगर रिलायंस रिटेल और नैचुरल्स सैलून एंड स्पा की डील हो जाती है, तो रिलायंस रिटेल का सीधा मुकाबला हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) जैसी दिग्गज कंपनियों से होगा। एचयूएल ब्यूटी ब्रांड लैक्मे (Lakme) के तहत सैलून का कारोबार कर रही है। मामले में सूत्रों का कहना है कि रिलायंस रिटेल नैचुरल्स के अधिग्रहण की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है।
कंपनी की हिस्ट्री में सबसे बड़ा मोड़
इस संदर्भ में रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी कंपनी नियमित रूप से कई अवसरों का मूल्यांकन करती है। वहीं नैचुरल्स सैलून एंड स्पा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और को फाउंडर सी के कुमारवेल ने एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए कहा कि यह कंपनी की हिस्ट्री में सबसे बड़ा मोड़ है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बहुराष्ट्रीय समूह सैलून इंडस्ट्री में इंट्री करने वाला है।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस रिटेल ने अब तक नैचुरल्स की 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण नहीं किया है। कुल 700 सैलून से आगे भारी वृद्धि होने जा रही है। 4 से 5 गुना की वृद्धि संभव है। आने वाले समय में नैचुरल्स सैलून एंड स्पा में कई बड़े बदलाव दिखेंगे। इसके बाद उन्होंने उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited