Terrorism: जम्मू के 10 में से आठ जिले 2024 में आतंकी हमलों से दहले; 13 आतंकवादियों समेत 44 की मौत
jammu terrorist attack: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष डोडा, कठुआ और रियासी जिलों में नौ-नौ लोगों की हत्या हुई, इसके अलावा किश्तवाड़ में पांच, उधमपुर में चार, जम्मू और राजौरी में तीन-तीन जबकि पुंछ में दो लोगों की जान गई, अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 18 सुरक्षाकर्मी और 13 आतंकवादी शामिल हैं।
इस वर्ष डोडा, कठुआ और रियासी जिलों में नौ-नौ लोगों की हत्या हुई
jammu terrorist attack: पिछले तीन वर्षों में सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में घातक हमलों के बाद इस साल आतंकवादी गतिविधियां जम्मू क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं, जिनके कारण 18 सुरक्षाकर्मियों और 13 आतंकवादियों समेत 44 लोगों की मौत हुई। सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।राजौरी और पुंछ के पीर पंजाल जिलों में हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में 2024 में आतंकवादी गतिविधियों में काफी गिरावट देखी गई, लेकिन अप्रैल-मई से रियासी, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, उधमपुर और जम्मू में हुईं सिलसिलेवार घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता पैदा कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि खतरे का मुकाबला करने और शांतिपूर्ण क्षेत्रों में आतंक फैलाने के पाकिस्तान में रहने वाले व्यक्तियों के प्रयासों को विफल करने को लेकर सेना ने पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों, विशेषकर घने जंगलों में लगातार अभियान चलाए हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, श्रीनगर ग्रेनेड हमले के थे आरोपी
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा मारे गए 14 नागरिकों में से सात शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्री थे, जबकि तीन ग्राम रक्षा प्रहरी (वीजीडी) थे।तीर्थयात्रियों की मौत बस पर हुए हमले में हुई थी, जिसमें स्थानीय चालक और कंडक्टर की भी मौत हो गई, वहीं वीडीजी को उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में गोली मार दी गई।
47 सुरक्षा कर्मियों, 48 आतंकवादियों और सात आम व्यक्तियों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत
जम्मू क्षेत्र के अन्य हिस्सों की तरह एक दशक पहले आतंकवाद से लगभग मुक्त होने वाले राजौरी-पुंछ क्षेत्र में अक्टूबर 2021 से ज्यादातर सेना के वाहनों को निशाना बनाकर घातक आतंकवादी हमले किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 47 सुरक्षा कर्मियों, 48 आतंकवादियों और सात आम व्यक्तियों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि राजौरी में 2021 में 19, 2022 में 14 और 2023 में 28 मौत हुईं। इसी तरह, पुंछ में 2021 में 15, 2022 में चार और 2023 में 24 मौत दर्ज की गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
'हैरान हूं! मैं तो 3 मिनट ही रुका था...' राज्यसभा में सीट के नीचे नोट मिलने पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी
BPSC के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध
क्या है स्पेस डॉकिंग सिस्टम? जिसके के लिए रॉकेट तैयार कर रहा ISRO, इंडियन स्पेस स्टेशन बनाने में कैसे करेगा मदद
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे कैश बरामद, उच्च सदन में भारी हंगामा, उप राष्ट्रपति ने कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई
चुनाव मतगणना के दिन Times Now बना आपका सबसे पसंदीदा चैनल, काउंटिंग कवरेज में रहा अव्वल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited