कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को नहीं मिला डिनर का न्योता तो भड़का विपक्ष; लोकतंत्र पर फिर उठाया सवाल
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर सियासत में उबाल आ गया है। राष्ट्रपति के डिनर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 500 करोबारियों को न्योता मिला है। भड़की कांग्रेस ने फिर लोकतंत्र पर सवाल उठाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर का न्योता नहीं देने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को कोसा।
G20 Summit News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम G20 के डिनर की गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं करने को लेकर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। राष्ट्रपति के डिनर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 500 करोबारियों को न्योता मिला है। इसे लेकर कांग्रेस भड़क गई है, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने फिर लोकतंत्र पर सवाल उठाया है।
मोदी सरकार पर भड़के कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 'मैं कल्पना नहीं कर सकता कि किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित नहीं करेगी। ऐसा केवल उन्हीं देशों में हो सकता है जहां न तो लोकतंत्र है और न ही विपक्ष। मुझे उम्मीद है कि इंडिया, यानी भारत, उस स्थिति में नहीं पहुंच गया है जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।'
शिवसेना सांसद ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
सांसद संजय राउत ने कहा कि आपने मनमोहन सिंह को डिनर में बुलाया है, आपको मालूम है कि मनमोहन सिंह की तबीयत ठीक नहीं है वह नहीं आने वाले हैं, लेकिन विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया है। उन्होंने आगे बोला कि 'अगर लोकतंत्र में विपक्ष के नेता को स्थान नहीं है तो यह तानाशाही है।' इंडिया गठबंधन के नेता ने ये भी कहा कि अगर हम सत्ता में रहेंगे तो विपक्ष के नेताओं को न्योता दिया जाएगा।
हर राज्य के मुख्यमंत्रियों को मिला न्योता
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के तीन बड़े नेता इस डिनर में शिरकत करेंगे। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल है। माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल कई सीएम इस डिनर में नहीं शामिल होंगे। रात्रिभोज में कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited