आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे अखिलेश यादव, सीबीआई ने सपा प्रमुख को भेजा था समन, जानें क्या है पूरा मामला
CBI Sent Summons To Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को सीबीआई ने समन भेजा है। सीबीआई ने समन में अवैध खनन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुरुवार यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था। सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव सीबीआई के समन पर दिल्ली नहीं जाएंगे।
अखिलेश यादव आज सीबीआई के सामने होंगे पेश
CBI Sent Summons To Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि अवैध खनन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज दिल्ली नहीं जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे। यादव को सीबीआई द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं। सपा सूत्रों के मुताबिक यादव का यहां पार्टी कार्यालय में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है और अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक अवैध खनन केस में अखिलेश को नोटिस भेजी गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुरुवार यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था। सीआरपीसी की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में एजेंसी ने उन्हें 2019 में दर्ज मामले के संबंध में पेश होने के लिए कहा था। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने अवैध खनन मामले में 2019 में एफआईआर दर्ज की थी और इसी मामले में सीआरपीसी 160 के तहत गवाह के तौर पर समन करके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिल्ली सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। ये समन 21 फरवरी को जारी किया गया था और उन्हें 29 फरवरी को आने के लिए कहा गया था।
सीबीआई और ईडी हर चुनाव से पूर्व हो जाती है सक्रिय- आईपी सिंह
समन में कहा गया है कि अवैध खनन मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना होगा। 2012 से 2016 के बीच अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब का ये अवैध खनन का मामला है। बता दें इस मामले में सीबीआई ने उन अधिकारियों से भी पूछताछ की थी, जिन्होंने बताया था कि अखिलेश यादव माइनिंग पोर्टफोलियो होल्ड कर रहे थे और उन्होंने 14 लाइसेंस इश्यू किए थे। इनमें से 13 लाइसेंस एक ही दिन को जारी किए गए थे। बता दें कि हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को आदेश दिया था जिसके बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज किया था जिसमें डीएम हमीरपुर, माइनिंग ऑफिसर, लीज होल्डर और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं इस मामले पर सपा नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सीबीआई और ईडी हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर समन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited