PM के जैकेट की हुई तारीफ तो अपने मफलर पर घिर गए मल्लिकार्जुन खड़गे, कीमत पर BJP नेताओं ने कसा तंज

Mallikarjun Kharge scarf : मल्लिकार्जुन खड़गे के मफलर पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्वीट में कहा कि 'टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना।' भाजपा नेता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्लास्टिक बोतलों को‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई जैकेट पहनी।

PM के जैकेट की हुई तारीफ तो अपने मफलर पर घिर गए मल्लिकार्जुन खड़गे, कीमत पर BJP नेताओं ने कसा तंज

Mallikarjun Kharge scarf : नेताओं के पहनावे पर लोगों की खास नजर रहती है लेकिन ये पहनावा जब विवादों में आ जाए तो उसके बारे में जानने की दिलचस्पी और बढ़ जाती है। बुधवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लू रंग का जैकेट चर्चा में आया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने मफलर को लेकर सुर्खियों में आ गए। खड़गे मशहूर एवं महंगे लूई वीटॉन का मफलर गले में डालकर संसद भवन पहुंचे थे। उनके इस मफलर पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'खड़गे जी ने आज लुई विटॉन का मफलर पहना है। क्या हमें इस पर भी गौर करने के लिए संयुक्त समिति का गठन करना चाहिए?'

प्लास्टिक बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई थी जैकेटवहीं, पीएम मोदी प्लास्टिक बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई सामग्री से तैयार हल्के नीले रंग की सदरी (जैकेट) पहनकर संसद पहुंचे। उनके इस जैकेट की सभी ने तारीफ की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने ट्विटर पर मोदी के नवीनतम स्टाइल स्टेटमेंट की सराहना की और इसे जलवायु परिवर्तन से निपटने का एक अभिनव तरीका बताया। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मोदी जी सिर्फ बातें नहीं करते, वह आगे बढ़कर नेतृत्व भी करते हैं। जलवायु चेतना को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।’

'टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना'खड़गे के मफलर पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्वीट में कहा कि 'टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना।' भाजपा नेता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्लास्टिक बोतलों को‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई जैकेट पहनी। जबकि खड़गे जी महंगे एलवी का मफलर पहनकर पहुंचे और गरीबी पर बात की। हालांकि, वह किसी के पहनावे को सही या गलत नहीं ठहरा रहे हैं। रिपोर्टों में इस मफलर (स्कॉर्फ) की कीमत करीब 56 हजार रुपए बताई गई है।

राहुल की टी-शर्ट की भी चर्चाइससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टी-शर्ट भी चर्चा में आ चुकी है। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल की सफेद टी-शर्ट की खूब चर्चा रही। इस टी-शर्ट को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। भाजपा ने दावा किया कि यह टी-शर्ट बरबेरी कंपनी की है और इसकी कीमत 41 हजार रुपए से ज्यादा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited