भाई की करतूत पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सफाई, बोले- जो करेगा, वो भरेगा
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मौजूदा दौर में सुर्खियों में हैं। उनकी चारों ओर जबरदस्त चर्चा चल रही है, चर्चा कभी हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयानों को लेकर तो कभी सनातनी क्रांति को लेकर तो कभी भक्तों के चमत्कार से साक्षात्कार के दावे को लेकर। लेकिन अब बाबा के भाई ने ही उनकी साख पर बट्टा लगाने का काम किया है।
बागेश्वर धाम सरकार ने भाई की हरकत पर दिया बड़ा बयान
- बागेश्वर बाबा का भाई, पहले कारनामा फिर सफाई ?
- धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, बाबा ने क्यों कहा..जो करेगा..वो भरेगा
- बागेश्वर धाम में आए 10 साल की बच्ची की मौत के बाद भी उठ रहे हैं सवाल
Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा सफाई पर सफाई दे रहे हैं, भाई उधर कारनामा पर कारनामा कर रहा। भक्तों के बीच साक्षात् चमत्कार का दावा करने वाले धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इस बार अपने चमत्कार की वजह से सुर्खियों में नहीं बल्कि FIR की वजह से सुर्खियों में हैं। शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) जो बाबा का भाई है उसने ऐसी बेहूदा हरकत कर दी कि बाबा को सफाई पर सफाई देनी पड़ रही। बागेश्वर धाम ने कहा कि हम कतई गलत के साथ नहीं है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा। उन्होंने कहा कि हर विषय को हमारे साथ ना जोड़ा जाए, हम अपने मार्ग सनानत और बालाजी की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं।
छोटे भाई की करतूतदरअसल इस बार बागेश्वर धाम सरकार सुर्खियों में आए हैं अपने छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ लिखी गई FIR की वजह से और बागेश्वर धाम में एक 10 साल की बच्ची की मौत की वजह से। बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर एक दलित परिवार के घर की शादी में जाकर बवाल करने का आरोप है, जिसका वीडियो भी वायरल है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बाड़मेर से एक मां अपनी बीमार बच्ची को लेकर बागेश्वर धाम पहुंची थी। बागेश्वर धाम में बच्ची को भभूति दी गई लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी। बच्ची की मौत पर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिले के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
केस दर्ज धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक नया वीडियो भी सामने आया है। वीडियो उसी रात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग कट्टे से हवाई फायर करता नज़र आ रहा है।इस मामले में शालिग्राम गर्ग के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस भी दर्ज हो चुका है। हालांकि इस कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब उस दलित परिवार के कुछ लोग थाने पहुंच गए और शालिग्राम के खिलाफ दर्ज शिकायत का ही विरोध करने लगे..बाद में इस मामले पर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि वो झूठ के साथ नहीं हैं और जो करेगा वो भरेगा।
मौलवियों ने खोला मोर्चा
राम कथा करते-करते हिन्दू राष्ट्र निर्माण की बात करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अब तो कई मौलवियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। ये मौलवी धीरेंद्र शास्त्री के सभी कार्यक्रमों से मुस्लिमों को दूर रहने के लिए कह रहे हैं।धीरेंद्र शास्त्री पर देश तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री तो सनातन को सर्वोपरि बनाने में जुटे हैं। ऐसे बयानों को घर वापसी का साइड इफेक्ट बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
Kolkata Doctor Murder Case: प्रिंसिपल को क्यों मिली जमानत? CBI दफ्तर के बाहर हंगामा; जूनियर डॉक्टरों ने जांच पर उठाए सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited