CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला (सांकेतिक तस्वीर | PTI)
Ankit Chauhan Case Verdict: नई दिल्ली स्थित CBI अदालत ने आज, सोमवार को अंकित चौहान की हत्या से संबंधित मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। CBI कोर्ट ने आरोपी शशांक जादौन और मनोज कुमार को क्रमश: आजीवन कारावास और 70 हजार रुपए और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
अंकित चौहान हत्याकांड में कोर्ट ने 20 सितंबर को आरोपियों को दोषी ठहराया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हत्या मामले की जांच CBI को ट्रांसफर कर दी थी और CBI ने 14 जून, 2016 को मामला दर्ज किया था। CBI ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 76 में 13 अप्रैल, 2015 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की उनकी फॉर्च्यूनर कार में अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच के बाद, CBI ने अपराध का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपी शशांक जादौन और मनोज कुमार को 2017 को गिरफ्तार किया।
CBI ने 29 अगस्त, 2017 को गाजियाबाद स्थित न्यायिक न्यायालय में हत्या, डकैती के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र और साक्ष्य नष्ट करने के अपराधों के लिए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्त 2019 को मामले की सुनवाई गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से नई दिल्ली स्थानांतरित कर दी थी। सुनवाई के बाद, कोर्ट ने आरोपियों को दोषी ठहराया और सजा सुनाई।
इसके अलावा, CBI की एक विशेष अदालत ने IRCTC होटल घोटाला मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। सीबीआई की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी अधिकारियों, कोचर ब्रदर्स और अन्य समेत कुल 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।
CBI की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह मामला 5 जुलाई 2017 को दर्ज किया गया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचपीएल) के मालिक विजय कोचर और विनय कोचर सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित BNR (बंगाल रेलवे नागपुर) होटलों की लीजिंग में अनियमितताएं कीं।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।