देश

आत्मनिर्भर भारत अभियान: 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा व्यापक ‘स्वदेशी आंदोलन

भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (25 सितंबर) से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती (25 दिसंबर) 90 दिन तक आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को लेकर एक विशाल राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है।

pm modi news (1)

25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा व्यापक ‘स्वदेशी आंदोलन।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) अरुण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “हर घर स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत” अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। इस दौरान देशभर में हजारों कार्यक्रम, यात्राएं, संगोष्ठियां, महिला एवं युवा सम्मेलन, प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

90 दिनों तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को जोड़ना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को जीवन का हिस्सा बनाना है। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इसे जन-जन तक पहुंचाकर राष्ट्र निर्माण का अभियान बनाएं।

प्रधानमंत्री का आह्वान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रोजमर्रा की खरीदारी में ‘मेक इन इंडिया’ और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा – “हमें वही वस्तुएं खरीदनी चाहिए जिनमें देश के बेटा-बेटियों का पसीना जुड़ा हो और गर्व से कहना चाहिए कि यह स्वदेशी है।”

ऐतिहासिक संदर्भ

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने याद दिलाया कि 1905 में बंगाल विभाजन के समय महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ ठाकुर ने स्वदेशी मंत्र दिया था, जो आज़ादी की लड़ाई का आधार बना। उसी प्रेरणा को आज जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

उपलब्धियां और आर्थिक सशक्तिकरण

  • •2019 में प्रधानमंत्री ने “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान किया।
  • •आज मोबाइल फोन की 300 से अधिक फैक्ट्रियां भारत में कार्यरत हैं।
  • •खिलौनों से लेकर ऑटोमोबाइल तक कई क्षेत्रों में भारत का निर्यात तेज़ी से बढ़ा है।
  • •भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है।
  • •पिछले एक साल में 4.9 करोड़ रोज़गार का सृजन हुआ है।
  • •मुद्रा योजना के तहत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत हुए।

अभियान की प्रमुख झलकियां

  • •20,000 से अधिक स्वदेशी कार्यक्रम पूरे देश में होंगे।
  • •आत्मनिर्भर भारत रथ 500 से ज्यादा जगहों पर निकाले जाएंगे।
  • •दुकानदारों से “स्वदेशी कॉर्नर” लगाने और सिर्फ स्वदेशी बेचने वालों को प्रमाणपत्र देने का आग्रह होगा।
  • •कॉलेजों में युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, मेले, प्रदर्शनी और क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
  • •कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वदेशी स्टिकर लगाएंगे और लोगों से संकल्प कराएंगे।
  • •टी-शर्ट, कैप, डायरी, कप और प्रचार सामग्री के जरिए अभियान को गति दी जाएगी।

संदेश

बीजेपी का मानना है कि स्वदेशी को अपनाने से न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा, बल्कि रोजगार सृजन, एमएसएमई को प्रोत्साहन, आर्थिक मजबूती और सांस्कृतिक गौरव को भी बढ़ावा मिलेगा।

अरुण सिंह ने कहा – “हम किसी वस्तु का बहिष्कार नहीं कर रहे, बल्कि स्वदेशी और ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों को प्राथमिकता देकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देंगे।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

हिमांशु तिवारी
हिमांशु तिवारी Author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था... और देखें

End of Article