21 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़: यूपी पुलिस को सीएम योगी का तोहफा, हरियाणा में CM सैनी सरकार ने किया विभागों का बंटवारा
21 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने टारगेट किलिंग में 7 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर समेत 6 टनल मजदूर शामिल हैं। इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर, हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त जैसे विभाग अपने पास रखे हैं। अनिल विज को ऊर्जा और परिवजहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 99 नामों की घोषणा की है। नागपुर साउथ वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ेंगे। वहीं, इजराइल ने हिजबुल्ला पर हमलों के नए चरण का ऐलान किया है। आतंकी संगठन की कमर तोड़ने के लिए अब इजराइल लेबनान के बेरूत में नए हमले करने जा रहा है।
आज की ताजा खबर
21 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार:
- यूपी पुलिस के आवास भत्ते एवं वर्दी भत्ते में सीएम योगी ने इजाफा करदिया है
- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने 7 लोगों को मौत के घाट उतारा।
- हरियाणा में विभागों को बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे गृह और वित्त विभाग।
- न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को हराकर पहला टी-20 विश्वकप खिताब जीता।
- गांदरबल हमले में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुये आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर सोमवार को शोक संवेदना व्यक्त की। रविवार रात गांदरबल में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कुमार ने नयी दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर तीनों के शव को बिहार में उनके पैतृक गांवों तक लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले में मारे गए बिहार के तीनों श्रमिकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।’’प्रियंका 23 अक्टूबर को करेंगी नामांकन, सोनिया, खरगे और राहुल रहेंगे मौजूद
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बुधवार (23 अक्टूबर) को वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी और इस मौके पर पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रोडशो करेंगे। प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने के मौके पर सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे। वायनाड से निर्वाचित होने पर प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनेंगी। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं। उसके बाद से वह पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं। लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी। निर्वाचित होने पर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनेंगी तथा यह भी पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य - सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में होंगे। वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक 25 अक्टूबर को लेंगे शपथ
हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को यहां 25 अक्टूबर को शपथ दिलायी जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी विधायक रघुवीर सिंह कादियान (80) 15वीं हरियाणा विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर होंगे और सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। हालांकि इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कादियान को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाएंगे। हरियाणा विधानसभा सचिवालय को भेजे गए एक सरकारी संदेश के अनुसार, ‘‘राज्यपाल 25 अक्टूबर को हरियाणा राजभवन में प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे।’’ नब्बे सदस्यीय विधानसभा के विधायकों के शपथ लेने के बाद विधानसभाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा का चुनाव पांच अक्टूबर को हुआ था, जिसके परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए गए। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की, जबकि कांग्रेस ने 37 सीट जीतीं। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने दो सीट जीतीं और तीन निर्दलीय भी निर्वाचित हुए। सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक कादियान 2005 से 2009 तक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे, जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी।जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने ली शपथ, उमर ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की ओर से सोमवार को शपथ दिलायी गई और इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली। सदन के 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले पहले विधायक थे। फारूक अब्दुल्ला और उनकी ब्रिटिश पत्नी मोली अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को अक्सर अपनी मूल भाषा न बोल पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है। अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के राजनेता उमर अंग्रेजी में पारंगत हैं, लेकिन 1990 के दशक के अंत में राजनीतिक करियर की शुरुआत करते समय हिंदी,उर्दू और कश्मीरी जैसी स्थानीय भाषाओं में उनका भाषा प्रवाह खराब था। हालांकि, 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान उमर अब्दुल्ला ने इन तीनों भाषाओं में बोलने के कौशल को बेहतर बनाने के लिए इन्हें सीखने का काम किया। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने कश्मीरी भाषा में विधायक पद की शपथ ली। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने अंग्रेजी में शपथ ली। विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह छह साल के लंबे विधायी अंतराल का अंत है। किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार सहित 51 लोग पहली बार विधायक बने हैं। विधानसभा में 29 साल की शगुन परिहार सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राथर (80 साल) सबसे अधिक उम्र के सदस्य हैं।भारत, चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त पर सहमत हुए
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं। विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से संपर्क में थे। समझा जाता है कि यह समझौता देपसांग और डेमचोक इलाकों में गश्त से संबंधित है। इस सफलता की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी शहर कजान की यात्रा से एक दिन पहले हुई है। हालांकि, कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन यूक्रेन की राजधानी में रूस के ड्रोन हमले के कुछ घंटों बाद सोमवार को अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे। यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी साझेदारों से युद्ध के लिए सैन्य सहयोग उपलब्ध कराते रहने का आह्वान किया है। ऑस्टिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उनकी चौथी यात्रा दर्शाती है कि ‘‘अमेरिका के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन के साथ खड़ा है’’। जेलेंस्की पश्चिम के सहयोगी देशों से करीब तीन साल के युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी तथाकथित विजय योजना का समर्थन करने का अनुरोध कर रहे हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप का सबसे बड़ा संघर्ष है और इसमें दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जान चली गयी है। उन्होंने रविवार शाम को एक वीडियो संबोधन में कहा कि फ्रांस, लिथुआनिया, नॉर्डिक देशों और यूरोपीय संघ में ‘‘कई अन्य सहयोगियों’’ ने उनकी योजना का समर्थन दिया है। बहरहाल, सबसे महत्वपूर्ण देश अमेरिका है, जो यूक्रेन का सबसे बड़ा सैन्य आपूर्तिकर्ता है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को यूक्रेन में तीन मिसाइलें और 116 शाहेद ड्रोन दागे।करवा चौथ पर कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने की खुदकुशी
जयपुर के हरमाड़ा इलाके में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, ‘‘घनश्याम बुनकर (38) रविवार देर रात घर आया। उसकी पत्नी मोना (35) से कहासुनी हो गई। आधी रात के बाद मोना गुस्से में घर से निकल गई। घनश्याम भी उसके पीछे निकल गया। कुछ देर बाद मोना कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूद गई।’’ पुलिस ने बताया कि इस घटना से घनश्याम सदमे में आ गया और घर लौटने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जब यह घटनाक्रम हुआ उनके बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे। उसने बताया कि आत्महत्या करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को व्हॉट्सएप पर पत्नी की खुदकुशी के बारे में संदेश भेजा था। थाना प्रभारी उदय भान ने बताया कि घनश्याम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।यूपी पुलिस को सीएम योगी का तोहफा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर पुलिस वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत और पुलिस आवास भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी समेत कई कल्याणकारी घोषणाएं कीं। राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये घोषणाएं कीं। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत तथा बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस आवास भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार तथा अन्य मदों में अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इसमें कहा गया कि इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी।सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका
उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने से इनकार करने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज की।नहीं जारी होगा कर्नाटक बोर्ड 8वीं, 9वीं और 10वीं परीक्षा का रिजल्ट
उच्चतम नयायालय ने विभिन्न कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराकर छात्रों को ‘‘प्रताड़ित’’ करने के लिए सोमवार को कर्नाटक सरकार को फटकार लगायी और उसे अगले आदेश तक आठवीं, नौवीं और 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोक दिया।पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों से मिलेंगी
आर जी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से सोमवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी।गांदरबल आतंकी हमले की एनआईए करेगी जांच
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। आतंकी हमले की जांच अब एनआईए करेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को घटना स्थल के लिए रवाना हुई।करण जौहर की कंपनी में निवेश केरंगे अदार पूनावाला
टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की।पन्नू ने दी प्लेन उड़ाने की धमकी
लिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को प्लेन उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो संदेश में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से कहा है कि वे 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में उड़ान न भरें। उसने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एयर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है।दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को धुंध की एक परत छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस मौसम में पहली बार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रहा, जबकि आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां एक्यूआई 361 रहा।पाक संसद में मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल को सीमित करने वाला विधेयक पारित
पाकिस्तान की ‘नेशनल असेंबली’ ने रविवार रात भर चली बहस के बाद सोमवार को विवादास्पद 26वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। विधेयक में मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल तीन वर्ष तक सीमित करने का प्रावधान है। पाकिस्तान की मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली। डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, 336 सदस्यों वाली ‘नेशनल असेंबली’ में मतदान के दौरान 225 सदस्यों ने विधेयक का समर्थन किया। संशोधन पारित करने के लिए सरकार को 224 मतों की आवश्यकता थी।रोहिणी ब्लास्ट: दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी जस्टिस लीग इंडिया की जानकारी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि टेलीग्राम मैसेंजर को पत्र लिखकर टेलीग्राम चैनल 'जस्टिस लीग इंडिया' के बारे में जानकारी मांगी गई है। प्रशांत विहार, रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर कल हुए धमाके के बाद चैनल पर धमाके की सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना पर एक पोस्ट शेयर की गई थी। पुलिस अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जानकारी मांग रही है। टेलीग्राम ने अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है। जांच जारी है, धमाके के सिलसिले में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।रिम्स परिसर के हॉस्टल से गिरकर जूनियर डॉक्टर की मौत
झारखंड के रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) परिसर में एक जूनियर डॉक्टर की अपनी महिला मित्र के साथ हॉस्टल नंबर 4 की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, जांच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा।गगनगीर आतंकी हमले में शेख सज्जाद गुल मास्टरमाइंड
जम्मू-कश्मीर के गगनगीर आतंकी हमले में द रजिस्टेंस फ्रंट का हाथ सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमले का मास्टरमाइंड शेख सज्जाद गुल है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की तलाश का काम तेज कर दिया है। कल रात की घटना के बाद मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में गगनगीर जंगलों के आसपास सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।आंध्र प्रदेश में दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव
आंध्र प्रदेश सरकार नया कानून लाने जा रही है। इसके तहत केवल उन लोगों को स्थानीय चुनाव लड़ने का अधिकार होगा, जो दो या दो ये अधिक बच्चे पैदा करेंगे। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण भारतीय परिवारों से जनसंख्या दर बढ़ाने की अपील की है।पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगी
पुणे मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल पर रविवार आधी रात को आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अनुसार, ‘वेल्डिंग’ के काम के दौरान आग लगने की ये घटना हुई।बेंगलुरू में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित
कर्नाटक में बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने आज 21 अक्टूबर को बेंगलुरु शहर में आंगनवाड़ियों और स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा करते हुए एक आदेश जारी किया है।जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले पर अमित शाह ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। अमित शाह ने कहा है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बता दें, गांदरबल में रविवार को एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया। जब आतंकियों ने टनल मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें एक डॉक्टर के अलावा 6 श्रमिकों की मौत हो गई।न्यूजीलैंड ने जीता महिला टी20 विश्वकप
मिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपना पहला खिताब जीता।बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की नजर अब मुझ पर : जीशान सिद्दिकी
राकांपा नेता बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने रविवार को कहा कि उनके पिता के हत्यारों ने ‘उन पर नज़र गड़ा दी’ लेकिन उन्हें डराया नहीं जा सकता। बाबा सिद्दिकी की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी की हत्या की
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकवाद निरोधक विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक शेर अली की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह बन्नू जिले में एक मस्जिद से नमाज अदा करके बाहर निकल रहे थे।हरियाणा में विभागों का हुआ बंटवारा
हरियाणा में नायब सिंह सैनी वाली सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग मिले हैं। इसके अलावा आरती राव को स्वास्थ्य, राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण, अरविंद शर्मा को जेल, श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने की 7 की हत्या
जम्म-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने एक बार बिर मजदूरों को निशाना बनाया है। यहां आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई।
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited