दिनभर आती है नींद तो शरीर में हो गई है इस विटामिन की कमी, ये चीजें खाने से झट से होगी दूर

Which Vitamin Deficiency Causes Excessive Sleep: अगर आपको भी बहुत अधिक नींद आती है, तो इसके पीछे कारण शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है। अच्छी बात यह है कि डाइट में सुधार करके आप आसानी से इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

Which Vitamin Deficiency Causes Excessive Sleep:

Which Vitamin Deficiency Causes Excessive Sleep:

Which Vitamin Deficiency Causes Excessive Sleep: बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि उन्हें शरीर में बिल्कुल भी एनर्जी महसूस नहीं होती है। वह दिनभर थकान महसूस होते हैं। वह जैसे ही थोड़ा बहुत लेटते हैं तो उन्हें झट से नींद आ जाती है। वह आलस्य से भरे रहते हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी महसूस होती है। वह इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर उन्हें इतनी नींद क्यों आती है? लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों होता है।आपको बता दें कि कुछ मामलों में यह शरीर में पोषण की कमी का संकेत हो सकता है।
ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देने और नींद को मैनेज करने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आपको भी बहुत नींद आती है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी हो। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे कौन से विटामिन हैं, जिनकी वजह से ज्यादा नींद आने की समस्या हो सकती है? इस लेख में हम आपको इन न्यूट्रिएंट्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है?

विटामिन डी की कमी

अगर आपको बहुत नींद आती है तो यह संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई है। यह विटामिन शरीर में हार्मोन की तरह काम करता है। कई अध्ययन में यह पाया गया है कि विटामिन डी की कमी से लोगों में बहुत थकान और आलस्य जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
इस विटामिन की कमी दूर करने के लिए आपको रोज सुबह या शाम के समय 10-15 मिनट धूप में समय जरूर बिताना चाहिए। इसके अलावा, कॉड लिवर ऑयल, सैमन फिश, अंडे, दूध, दही, पनीर और मशरूम आदि में यह भरपूर मात्रा में होता है।

विटामिन बी12
यह विटामिन हमारे नर्वस सिस्टम को एक्टिव रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी से कई न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इसकी कमी से शरीर में खून की कमी भी हो सकती है। जिससे व्यक्ति को दिनभर थकान महसूस होती है और नींद आती है।
यह विटामिन अंडे, मीट, दूध और इससे बनी चीजें, हरी सब्जियां आदि में पाया जाता है। इसके अलावा, सोया प्रोडक्ट जैसे टोफू, सोयाबीन आदि में भी यह पाया जाता है। ओट्स दलिया आदि भी इसके कुछ अच्छा स्रोत हैं।

अन्य न्यूट्रिएंट्स

विटामिन सी, बी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम आदि भी कुछ ऐसे न्यूट्रिएंट्स हैं, जिसकी वजह से नींद बहुत अधिक आ सकती है। इन्हें पूरा करने के लिए आपको विटामिन सी और इलेक्ट्रोलाइट्स का भरपूर सेवन करना चाहिए। खट्टे फल जैसे संतरा, मौसमी, नींबू आदि में ये भरपूर मात्रा में होते हैं। साथ ही, ये नट्स और ड्राई फ्रूट में भी पाए जाते हैं। नींबू पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने का एक अच्छा तरीका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited