Weight loss Tips: वेट लॉस जर्नी में इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो घटने की जगह बढ़ने लगेगा आपका वजन

Weight loss Tips in Hindi: अगर आप वजन घटाने में लगे हैं तो इसके लिए आपको कुछ छोटी मगर जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना होगा। वरना आपका वेट लॉस गोल अधूरा रह जाएगा और वजन घटने की जगह बढ़ने लगेगा।

Mistakes to avoid in Weight loss Journey

Mistakes to avoid in Weight loss Journey

Mistakes to avoid in Weight loss Journey : खराब खान पान और बदलती जीवनशैली के कारण हम अपनी दिनचर्या पर ध्यान नहीं देते जिसका सीधा असर हमारे स्वस्थ्य पर पड़ता है। इससे शरीर में मोटापा बढ़ने लगता है जो अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। मोटापा एक आम समस्या हो गई है जिसकी और अब सबका ध्यान जाने लगा है। लोग वजन कम करने के लिए क्या क्या नहीं करते। कड़ी कसरत करना महंगे महंगे डाइट प्लान फॉलो करना , जिम में पसीना बहाना और बहुत कुछ। लेकिन कई बार हम वजन कम करने के चक्कर में ऐसे गलतियां कर बैठते हैं जो सारे किए कराए पर पानी फेर देता है।

वजन कम करने के चक्कर में इन छोटी छोटी चीजों को नजरंदाज करने से वजन कम होने के बजाए बढ़ने लगता है । अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे वजन कम होने के बजाए बढ़ना लगता है या शरीर को नुकसान भी हो सकता है।

आइए जानते हैं वेट लॉस जर्नी में किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है -

नाश्ता छोड़ना :

वजन कम करने के चक्कर में हम सोचते हैं कम खाने से वजन जल्दी कम होगा। लेकिन ,खाने का सही समय होना भी जरूरी है। सुबह का नाश्ता छोड़ने से आप अपना नुकसान कर सकते हैं। कभी भी सुबह का नाश्ता न छोड़े।

लिक्विड कैलोरी ज्यादा लेना :

हमें अक्सर लगता है कि फ्रूट जूस , सॉफ्ट ड्रिंक ज्यादा लेने से वजन नियंत्रित रहता है । जबकि ऐसा नहीं है ड्रिंक्स में कैलोरी ज्यादा मात्रा में होती है और यह जल्दी पच जाती है । जिससे भूख भी ज्यादा लगती है और कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा ली जाती है। इससे वजन बढ़ने लगता है।

वजन बढ़ने का स्ट्रेस लेना :

वजन को जल्दी कम करने के चक्कर में हम बार बार अपना वजन मापते रहते हैं। जिससे बढ़े हुए वजन को देखकर स्ट्रेस बढ़ता है । स्ट्रेस बढ़ने का सीधा असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है और वजन कम होने के बजाए बढ़ने लगता है।

पूरी नींद न लेना :

पर्याप्त नींद न लेने के कारण क्रेविंग बढ़ जाती है और आपकी बॉडी को कार्ब्स की जरूरत ज्यादा होती है। इससे कैलोरी इंटेक बढ़ता है और वजन भी बढ़ने लगता है। वजन कम करने के लिए पूरे 7 घंटे की नींद जरूरी होती है।

ज्यादा कार्डियो करना :

वजन जल्दी कम करने के चक्कर में जरुरत से ज्यादा कार्डियो करने लगते हैं। इससे फैट बर्न होने के बजाए मसल्स लॉस होता है। इसलिए हफ्ते में 3 दिन ही कार्डियो करनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited