Ozempic May Help Treat Alcohol And Drug Addiction
Ozempic May Help Treat Alcohol And Drug Addiction In Hindi: अब तक Ozempic जैसी दवाओं को सिर्फ वजन घटाने का टूल माना जाता था, लेकिन नई रिसर्च ने इसकी एक नई दिशा खोल दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये दवाएं न सिर्फ मोटापे से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकती हैं, बल्कि शराब और ड्रग्स जैसी लत छुड़ाने में भी कारगर हो सकती हैं। रिसर्चर्स के मुताबिक, ये दवाएं दिमाग के उस हिस्से पर असर डालती हैं जो हमें नशे की ओर खींचता है। यानी अब “वजन घटाने” की दवा “नशा छुड़ाने” का इलाज भी बन सकती है।
लंबे समय से Ozempic और इसी तरह की दवाओं का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में किए गए एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ये दवाएं शराब और ड्रग्स जैसी लत पर भी असर डाल सकती हैं। रिसर्च में बताया गया कि जिन लोगों ने ये दवाएं लीं, उनमें शराब पीने या अन्य नशे की प्रवृत्ति में कमी देखने को मिली।
Ozempic जैसी दवाओं में GLP-1 receptor agonists नामक तत्व होते हैं, जो शरीर में ब्लड शुगर और भूख को कंट्रोल करते हैं। अब रिसर्च से पता चला है कि ये तत्व दिमाग के 'रिवॉर्ड सेंटर' यानी वह हिस्सा, जो आनंद और नशे की भावना से जुड़ा होता है, उसे भी शांत करते हैं। इससे व्यक्ति को नशे की तीव्र इच्छा कम महसूस होती है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इन दवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो शराब, निकोटीन और यहां तक कि कोकीन जैसी लतों से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सकती है। शोधकर्ताओं ने इसे “ब्रेन रिवार्ड सिस्टम को रीसेट करने” वाला असर बताया है, जो बार-बार नशा करने की इच्छा को रोकने में मदद करता है।
स्टडी में देखा गया कि जिन लोगों ने Ozempic या इसके जैसे यौगिकों का इस्तेमाल किया, उनमें नशे की आदतों में उल्लेखनीय कमी आई। हालांकि, यह रिसर्च अभी शुरुआती चरण में है और इसे बड़े स्तर पर टेस्ट करने की जरूरत है। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज भविष्य में ‘addiction treatment’ की दिशा बदल सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह रिसर्च बेहद दिलचस्प है, लेकिन इसे अभी “जादुई इलाज” नहीं कहा जा सकता। डॉक्टरों के मुताबिक, Ozempic जैसी दवाएं प्रिस्क्रिप्शन पर दी जाती हैं और इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जैसे मितली या पेट दर्द। इसलिए किसी भी तरह का प्रयोग मेडिकल गाइडेंस में ही किया जाना चाहिए।
शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर भविष्य में ये दवाएं क्लिनिकल ट्रायल्स में भी सफल साबित हुईं, तो ये नशा छुड़ाने के इलाज में बड़ी क्रांति ला सकती हैं। अभी तक ऐसे इलाज ज्यादातर काउंसलिंग और थेरेपी पर निर्भर हैं, लेकिन अब “फार्माकोलॉजिकल सपोर्ट” का रास्ता खुल सकता है। यानी, दिमाग पर असर डालकर लत से छुटकारा दिलाने का वैज्ञानिक तरीका अब संभव है।
वजन घटाने से जुड़ी दवा Ozempic अब सिर्फ “स्लिम बॉडी” तक सीमित नहीं रह गई है। नई रिसर्च ने इसे “नशा छुड़ाने” की दिशा में एक नई उम्मीद बना दिया है। हालांकि अभी इसे अंतिम इलाज नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर भविष्य में ये दवाएं टेस्ट में सफल रहीं, तो ये मोटापे के साथ-साथ नशे की लत से जूझ रहे लाखों लोगों की जिंदगी बदल सकती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।