मोटापे से परेशान लोगों के लिए बेस्ट है 6-6-6 वॉकिंग रूल, जिसे फॉलो कर वेट लॉस में आती है गजब की तेजी
क्या आप जानते हैं कि वजन कम करने वाला 6-6-6 वॉकिंग रूल क्या है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वेट लॉस का ये असरदार फॉर्मूला वजन कम करने के साथ आपको एक्टिव रखने में भी हेल्प कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
![walking rule for weight loss](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117101479,thumbsize-935812,width-1280,height-720,resizemode-75/117101479.jpg)
walking rule for weight loss
वजन कम करना एक काफी मुश्किल काम है, जिसके लिए लोग तरह तरह के उपाय फॉलो करते हैं। कुछ लोग इसके लिए घंटों एक्सरसाइज से लेकर दिन भर भूखा रहना शुरू कर देते हैं। यदि आप वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए कोई कारगर उपाय नहीं मिल रहा है, तो आज एक वॉकिंग नियम के बार में हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हां वॉक ऐसी एक्सरसाइज है जो वजन कम करने का सरल और सुगम माध्यम होती है। आज हम आपको 6-6-6 वॉकिंग रूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय वेट लॉस क् लिए काफी चर्चित हो रहा है। इसके साथ ही यह नियम फॉलो करने में इतना आसान है कि इसे आप काफी लंबे समय तक फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये नियम और इसके बारे में विस्तार से...
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल?
इस वॉकिंग रूल की मानें तो आपको सुबह और शाम 6 बजे रोजाना 60 मिनट की वॉक करनी है। वहीं इस घंटे की वॉक से पहले आपका 6 मिनट का वॉर्म अप और 6 मिनट का कूल डाउन भी शामिल होना चाहिए। वॉकिंग का ये बेस्ट नियम न केवल आपको वेट लॉस में मदद करता है। बल्कि इसे अपनाकर आप दिनभर एक्टिव भी बने रह सकते हैं।
वेट लॉस के लिए कैसे फायदेमंद?
सुबह 6 बजे का शांत और ठंडा वातावरण आपको दिनभर के लिए ऊर्जा से भर देता है। इस समय की गई वॉक आपको वेट लॉस में हेल्प करने के साथ दिनभर ऊर्जावान बनाए रखती है। इसके अलावा शाम 6 बजे वॉक करना आपको दिनभर की थकान से मुक्ति दिलाता है। ये वॉकिंग नियम आपके शरीर को रिलैक्स करने के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही 6-6 मिनट का वॉर्म अप और कूल डाउन आपको रिकवर करने में मदद करता है।
6-6-6 वॉकिंग रूल के फायदे
- इस नियम के अनुसार आपको रोजाना 2 घंटे की वॉक करनी होती है जिससे आपको तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है, जो वेट लॉस के लिए कारगर उपाय है।
- डेली वॉक करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी टल जाता है।
- शाम को 1 घंटे की वॉक आपको दिन भर के तनाव से दूर करने में हेल्प करती है जिससे आपका मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त होता है।
- शाम को 1 घंटे की वॉक आपको रिलेक्स करके हल्का थका देती है, जो आपको बेहतर नींद लेने में काफी मदद करता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
![पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोमका आतंक अनोखी बीमारी की चपेट में आए 26 लोग जानें क्या है GBS और इसके लक्षण](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117441636,width-300,height-168,resizemode-75/117441636.jpg)
पुणे में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम'का आतंक, अनोखी बीमारी की चपेट में आए 26 लोग, जानें क्या है GBS और इसके लक्षण
![Dhaniya Seeds हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे हड्डियां होंगी मजबूत बाल बनेंगे रेशम](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117430387,width-110,height-62,resizemode-75/117430387.jpg)
Dhaniya Seeds: हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे, हड्डियां होंगी मजबूत, बाल बनेंगे रेशम
![बूढ़े लोगों के लिए खतरनाक होती हैं सर्दियां बढ़ जाती है स्ट्रोक की आशंका जानें इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और इलाज](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117429041,width-110,height-62,resizemode-75/117429041.jpg)
बूढ़े लोगों के लिए खतरनाक होती हैं सर्दियां, बढ़ जाती है स्ट्रोक की आशंका, जानें इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और इलाज
![दांत ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू हो सकती है इस विटामिन की कमी महीनेभर ये चीजें खाने से लौटेगी फ्रेशनेस](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117426589,width-110,height-62,resizemode-75/117426589.jpg)
दांत ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू, हो सकती है इस विटामिन की कमी, महीनेभर ये चीजें खाने से लौटेगी फ्रेशनेस
![Guess the Herb जानिए क्या है वो काली चीज जिसे आयुर्वेद ने कहा संपूर्ण औषधि बच्चों से लेकर बूढ़े तक करते हैं इसका इस्तेमाल](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117423529,width-110,height-62,resizemode-75/117423529.jpg)
Guess the Herb: जानिए क्या है वो काली चीज जिसे आयुर्वेद ने कहा संपूर्ण औषधि, बच्चों से लेकर बूढ़े तक करते हैं इसका इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited