पराठे खाकर भी घट सकता है वजन, जानें शहनाज गिल का ये सीक्रेट फॉर्मूला, आपके वेट लॉस में भी आएगा बहुत काम
Shehnaaz Gill Weight Loss In Hindi: हममें से ज्यादातर लोग फिट रहने या वेट लॉस करने के लिए अपनी पसंदीदा चीजों को खाने से बचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, वास्तव में आपको ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है? शहनाज गिल की वेट लॉस जर्नी इस बात का परफेक्ट उदाहरण है। उन्होंने पराठे और अपनी मनपसंद चीजें खाकर भी 12 किलो कम करके खुद को फैट टू फिट बनाया है। यहां जानें शहनाज गिल का सीक्रेट वेट लॉस फॉर्मूला...

Shehnaaz Gill Weight Loss In Hindi
Shehnaaz Gill Weight Loss In Hindi: अगर आपको लगता है कि वजन घटाने के लिए अपना मनपसंद खाना छोड़ना पड़ेगा, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अक्सर हमें कहा जाता है कि पराठे, चावल और आलू जैसी चीजें खाने से वजन बढ़ता है। लेकिन अगर हम कहें कि आप पराठे खाकर भी वजन कम कर सकते हैं, तो?
जी हां, यह कोई मजाक नहीं है, बल्कि बॉलीवुड, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने यह करके दिखाया है। उनकी फिटनेस जर्नी बहुत प्रेरणादायक है। ‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल न सिर्फ अपनी क्यूटनेस बल्कि अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने कुछ ही महीनों में 12-15 किलो तक वजन घटाया, वो भी बिना किसी सख्त डाइटिंग और एक्सरसाइज के। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं, तो आखिर उनका सीक्रेट क्या था? आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे पराठे खाते हुए भी वजन घटाया और आप उनकी वेट लॉस टिप्स को फॉलो करके कैसे फैट टू फिट बन सकते हैं।
पराठे खाकर भी घटाया वजन - Shehnaaz Gill Weight Loss
शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी डाइट को संतुलित रखा, लेकिन किसी भी फूड को पूरी तरह परहेज नहीं किया। वे पराठे खाना छोड़ नहीं सकती थीं, क्योंकि यह उनका फेवरेट फूड था। लेकिन उन्होंने इसे हेल्दी तरीके से खाना शुरू किया, जिससे उनका वजन भी कम हुआ और उनकी एनर्जी भी बनी रही।
शहनाज गिल का आसान और असरदार वेट लॉस फॉर्मूला - Shehnaaz Gill Weight Loss Secret In Hindi
पराठे को घी में बनाएं
लोग अक्सर सोचते हैं कि घी खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन सच तो यह है कि सही मात्रा में घी आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। शहनाज ने अपने पराठे में घी का इस्तेमाल किया लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। उन्होंने बस इतना घी लिया, जिससे स्वाद बना रहे और शरीर को जरूरी फैट मिले।
पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं
वजन घटाने में पानी पीना सबसे ज्यादा मदद करता है। शहनाज ने भी दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिया, ताकि उनके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलें और मेटाबॉलिज्म सही बना रहे।
खुद को भूखा रखना जरूरी नहीं
बहुत से लोग सोचते हैं कि वजन कम करने के लिए खाना छोड़ना पड़ता है, लेकिन शहनाज ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने बस जंक फूड और ज्यादा मीठा खाना बंद कर दिया, इनके बजाए हेल्दी और नैचुरल फूड को अपनाया। इस तरह उनका वजन बिना भूखे रहे कम हो गया।
योग और डांस से फिटनेस बनाए रखी
शहनाज ने घंटों जिम में पसीना नहीं बहाया, बल्कि उन्होंने अपनी पसंद की एक्टिविटी की। उन्होंने योग, डांस और हल्की कार्डियो एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल किया, जिससे उनकी बॉडी फिट रही और उन्हें ज्यादा थकान भी महसूस नहीं हुई।
छोटी लेकिन पोषण से भरपूर प्लेट
ज्यादा खाने से वजन बढ़ता ही है। इसलिए शहनाज ने अपनी डाइट में 'पोर्शन कंट्रोल' (Portion Control) का खास ध्यान रखा। उन्होंने कम लेकिन हेल्दी और पोषण से भरपूर खाना खाया। इस तरीके से उन्होंने अपने कैलोरी इनटेक को भी कंट्रोल किया और और शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन भी मिला। उन्होंने अपनी पसंद की चीजें खाना नहीं छोड़ा बल्कि उनकी मात्रा कम कर दी।
आप भी अपना सकते हैं यह आसान फॉर्मूला
अगर आप सोचते हैं कि पराठे या अपने पसंदीदा खाने को छोड़े बिना वजन कम करना मुश्किल है, तो शहनाज गिल का यह तरीका आपके लिए बहुत काम आ सकता है। वजन घटाने के लिए जरूरी नहीं कि आप अपना पसंदीदा खाना छोड़ दें, बल्कि इसे हेल्दी तरीके से खाएं।
शहनाज गिल के वेट लॉस फॉर्मूला को अपने जीवन में कैसे अपनाएं?
- पराठे में ज्यादा तेल-घी डालने से बचें और इसे हेल्दी तरीके से बनाएं।
- जरूरत से ज्यादा खाने की जगह 'पोर्शन कंट्रोल' अपनाएं। यानी कम मात्रा में लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाएं।
- दिनभर में खूब पानी पिएं, ताकि बॉडी डिटॉक्स हो और मेटाबॉलिज्म एक्टिव बना रहे।
- रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें, चाहे वो वॉक हो, योग हो या डांस।
- जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और ज्यादा मीठा खाने से बचें।
अगर आप भी सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएंगे, तो बिना भूखा रहे और बिना अपने पसंदीदा खाने को छोड़े वजन कम कर सकते हैं। शहनाज गिल की यह जर्नी यह साबित करती है कि सही बैलेंस और स्मार्ट विकल्पों के साथ कोई भी फिट रह सकता है। भूखा रहने की जगह समझदारी से अपनी डाइट प्लान करें, इससे अपने फिटनेस गोल्स को आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

दिल्ली वालों को सताएगी आज दिन भर ये परेशानी, भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल, घबराहट से छूटे पसीने

ब्लैक कॉफी में मिलाकर पी लीजिए ये देसी चीज, अंग-अंग में जमा चर्बी को देगी छांट, लिवर से लेक दिल की सेहत भी रहेगी दुरुस्त

मौसम बदलते ही होने लगी सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए कर लें ये सिंपल सा काम, खुलकर आएगी सांस

एल्युमिनियम फॉइल या बटर पेपर क्या है रोटी पैक करने का बेस्ट ऑप्शन, सही जवाब बचा सकता है आपकी जान

एक महीने में दिखें उम्र से 10 साल तक कम, अपनाएं 73 साल की जीनत अमान का खास डाइट प्लान, लौट आएगा चेहरे पर जवानी का नूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited