अच्छी सेहत चाहिए तो डाइट से हटा दें ये 1 चीज, मोटापा रहेगा कंट्रोल, दिल से दिमग तक सबकुछ रहेगा दुरुस्त

Remove Excess This Thing From Diet To Stay Healthy In Hindi: अगर आप वाकई सेहतमंद रहना चाहते हैं तो सबसे पहले डाइट से एक चीज को बाहर कर दें। डाइट में थोड़ा बदलाव लाएं और हेल्दी खाने की आदत डालें। आमतौर पर लोग कार्बोहाइड्रेट को सेहत के लिए खतरनाक बताते हैं, लेकिन एक खास चीज इससे भी ज्यादा नुकसानदेह है। चलिए जानते हैं इसके बारे में.....

Remove Excess This Thing From Diet To Stay Healthy

Remove Excess This Thing From Diet To Stay Healthy

Remove Excess This Thing From Diet To Stay Healthy In Hindi: आजकल हम सभी फिट रहने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। कभी एक्सरसाइज, तो कभी कोई नई डाइट ट्राई करते हैं। लेकिन कई बार जो चीज हम सेहत के लिए सही समझते हैं, वही धीरे-धीरे नुकसान करने लगती है। ऐसी ही एक चीज है हाई फैट डाइट। बहुत से लोग सोचते हैं कि फैट वाली चीज़ें खाने से पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है, जिससे कम भूख लगती है और वजन कम होता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादा फैट वाला खाना मोटापा तो बढ़ाता ही है, साथ में दिल, दिमाग और ब्लड शुगर तक पर बुरा असर डालता है।

हाई फैट खाना सीधा मोटापा बढ़ाता है

जब हम रोजाना ज्यादा मात्रा में फैट से भरपूर चीजें खाते हैं, जैसे तली हुई चीजें, बटर, चीज़ या फास्ट फूड, तो शरीर उन एक्स्ट्रा कैलोरी को जमा करने लगता है। इससे वजन तेजी से बढ़ता है और पेट की चर्बी भी कंट्रोल से बाहर हो जाती है।

दिल की सेहत पर आता है असर

हाई फैट डाइट ब्लड में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ा देती है। इससे दिल की धमनियां धीरे-धीरे सिकुड़ने लगती हैं और ब्लड फ्लो में रुकावट आती है। नतीजतन हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, जो एकदम से आकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

दिमाग भी हो जाता है कमजोर

अगर आप सोचते हैं कि फैट वाला खाना सिर्फ शरीर पर असर करता है, तो जरा रुकिए। रिसर्च में सामने आया है कि ज्यादा फैट दिमाग की सोचने-समझने की ताकत को भी कमजोर करता है। इससे याददाश्त पर असर पड़ता है और मूड भी बार-बार खराब रहने लगता है।

शरीर में सूजन और थकान का कारण

अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि बिना कोई मेहनत किए भी जोड़ों में दर्द, शरीर भारीपन या थकान क्यों महसूस होती है। इसकी एक वजह हाई फैट डाइट भी हो सकती है। ये शरीर में सूजन बढ़ाती है, जिससे हर वक्त सुस्ती और दर्द बना रहता है।

ब्लड शुगर को भी कर सकती है आउट ऑफ कंट्रोल

ज्यादा फैट वाली चीजें शरीर की इंसुलिन पर असर डालती हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल बिगड़ने लगता है। लगातार ऐसा खाना खाने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, जो आगे चलकर कई और बीमारियों की वजह बन सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited