Benefits Of Kakdi In Summers: ककड़ी खाने से सेहत को मिलते हैं कई कमाल के फायदे, यहां जाने 5 बेनिफिट्स
विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, फाइबर और ल्यूटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ककड़ी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है। ककड़ी की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में ये बॉडी को भी ठंडक पहुंचाता है।

ककड़ी खाने के फायदे (Source: Social Media)
Benefits Of Eating Kakdi In Summers: गर्मी के मौसम में पानी से भरपूर फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। पानी से भरपूर फल बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाता है। गर्मी में ककड़ी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, फाइबर और ल्यूटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ककड़ी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है। ककड़ी की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में ये बॉडी को भी ठंडक पहुंचाता है। इसके सेवन से पाचन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलता है। इसके साथ ही वेट लॉस में भी ककड़ी बेहद फायदेमंद है। इसी कड़ी में आज हम आपको ककड़ी खाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
Benefits Of Eating Kakdi In Summers In Hindi - गर्मियों में ककड़ी खाने के फायदेशरीर को हाइड्रेट रखे
गर्मियों में कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में इन समस्या से बचने के लिए आप ककड़ी का सेवन कर सकते हैं। ककड़ी में 90 फीसदी पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है। इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। ऐसे में गर्मियों में इसका सेवन जरूर करें।
वेट लॉसककड़ी के सेवन से वेट लॉस में भी मदद मिलती है। फाइबर से भरपूर ककड़ी लंबे समय तक पेट को भरा रखता है। इसके सेवन से भूख कम लगती है जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है। कैलोरी की बात करें तो इसमें बहुत कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है।
ब्लड प्रेशरहाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए ककड़ी बेहद फायदेमंद साबित होता है। ककड़ी पोटैशियम का बेहतरीन सोर्स माना जाता है जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में सहायक है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन करता है।
पाचन तंत्र करे मजबूतफाइबर से भरपूर ककड़ी पेट के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से गैस, अपच जैसी समस्याएं दूर होती है।
हड्डियां होती हैं मजबूतककड़ी विटामिन-के का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसके सेवन से हड्डियों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप ककड़ी का सेवन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

सुबह उठते ही गटक जाते हैं एक-एक लीटर पानी? क्या वाकई ऐसा करना होता है फायदेमंद, आयुर्वेदाचार्य ने दिया जवाब

रखना चाहते हैं सावन सोमवार का व्रत? मगर सेहमंद रहने के लिए क्या खाएं, डायटीशन से जानें पूरे दिन की डाइट

बरसात में बढ़ जाता है नीम का महत्व, संक्रमण समेत इन समस्याओं की छुट्टी तय!

बरसात में बढ़ जाता है फ्लू का खतरा, बच्चों से बड़ों तक को बनाता है शिकार, सर्दी-जुकाम समेत ये लक्षण न करें अनदेखा

मन की शांति चाहिए तो रोजाना करें नाड़ी शोधन प्राणायाम, तनाव भी होगा दूर, जानें सही तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited