दांतों में लग रहा है कीड़ा, कैविटी बढ़ने के पीछे हो सकते हैं ये बड़े कारण, जानिए नैचुरली कैसे पाएं इससे छुटकारा

Causes Of Cavity In Teeth Reasons In Hindi: दांतों में कीड़ा लगने की समस्या के पीछे आमतौर पर लोग मीठी चीजों का सेवन जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन वास्तव में इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। कैविटी को हल्के में न लें। ये धीरे-धीरे आपके दांतों को पूरी तरह खराब कर सकती है। लेकिन थोड़ी सी समझदारी, साफ-सफाई और नैचुरल उपायों से आप इससे आसानी से बच सकते हैं। यहां जानें दांतों में कीड़ा लगने के कुछ आम कारण और इससे छुटकारा पाने के उपाय ...

Causes Of Cavity In Teeth Reasons In Hindi

Causes Of Cavity In Teeth Reasons In Hindi

Causes Of Cavity In Teeth Reasons In Hindi: कभी-कभी दांत में हल्का सा दर्द होता है और हम सोचते हैं कि शायद कुछ ठंडा या गरम खा लिया होगा, लेकिन जब ये दर्द बढ़ने लगे या दांत में काले निशान दिखने लगें, तो समझ लीजिए कि कैविटी यानी कीड़ा लगने की शुरुआत हो चुकी है। ये केवल मीठा खाने से नहीं होता, बल्कि आपकी रोजमर्रा की आदतें भी इसके पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं। बहुत लोग सोचते हैं कि कैविटी का इलाज सिर्फ डॉक्टर से ही हो सकता है, लेकिन अगर समय रहते ध्यान दिया जाए तो कुछ घरेलू और नैचुरल तरीकों से इसे रोका जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण और इलाज।

बार-बार कुछ चबाना बन सकता है बड़ी गलती

बहुत से लोग आदत में बार-बार कुछ न कुछ खाते रहते हैं, खासकर मीठे या चिपचिपे स्नैक्स। इससे दांतों पर चिपचिपा पदार्थ जमा हो जाता है और वहीं से बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं। यही बैक्टीरिया धीरे-धीरे दांतों की ऊपरी परत को खराब करने लगते हैं और कैविटी बनने लगती है।

ब्रश सही से न करना भी बनता है वजह

अगर आप सोचते हैं कि सुबह एक बार ब्रश कर लेना काफी है, तो ये सोच बदलने की जरूरत है। दांतों की सफाई सही ढंग से और समय पर न करने से प्लाक जमा हो जाता है, जो कैविटी का कारण बन सकता है। रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें, ताकि दिनभर का जमा गंदगी हट सके।

मीठा और सॉफ्ट ड्रिंक्स कर रहे हैं नुकसान

चॉकलेट, मिठाइयां, सॉफ्ट ड्रिंक्स और बिस्कुट जैसी चीजें जब दांतों में चिपक जाती हैं तो बैक्टीरिया को पोषण मिल जाता है। यही बैक्टीरिया एसिड बनाकर दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं और धीरे-धीरे कैविटी बन जाती है।

मुंह सूखना भी कैविटी का कारण

लार यानी थूक का काम सिर्फ खाना पचाना नहीं होता, ये मुंह को साफ रखने और बैक्टीरिया को हटाने में भी मदद करता है। अगर मुंह बार-बार सूखता है, तो बैक्टीरिया आसानी से दांतों पर हमला कर सकते हैं।

कैविटी से बचने के नैचुरल उपाय

अगर कैविटी अभी शुरुआती स्टेज में है तो कुछ घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं। जैसे नमक और सरसों के तेल से मसूड़ों की मालिश करना, नीम की दातून या नीम माउथवॉश का इस्तेमाल करना और दिन में खूब पानी पीना। साथ ही दिन में दो बार ब्रश करना भी न भूलें।

डॉक्टर को कब दिखाना जरूरी है

अगर दर्द लगातार बना हुआ है, ठंडा-गरम लगने पर तकलीफ बढ़ती है या दांत में छेद नजर आने लगे हैं, तो देरी न करें और डेंटिस्ट से मिलें। समय रहते इलाज मिलने पर दांत को बचाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited