OTT Release This Week (21 To 27 Apr): ओटीटी पर इस हफ्ते मिलेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डोज, फिल्में-सीरीज रिलीज होंगी हर रोज

OTT Release This Week (21 To 27 Apr): ओटीटी पर ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते एक के बाद फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है, जिनका लोगों को काफी समय से इंतजार था। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन सीरीज और फिल्में शामिल है, जो धमाल मचाने आ रही हैं।

New OTT Release This Week

New OTT Release This Week

OTT Release This Week (21 To 27 Apr): ओटीटी पर इस हफ्ते एक बाद एक फिल्में और सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज की रिलीज डेट को आपको नोट कर लेना चाहिए। तो चलिए देखते हैं इस हफ्ते यानी 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

1. ज्वेल थीफ (Jewel Thief)

रिलीज डेट: 25 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

विवरण: ये एक चोरी की कहानी है। सैफ अली खान एक चोर का किरदार निभा रहे हैं, जो अफ्रीकन रेड सन नाम का हीरा चुराने की कोशिश करता है। लेकिन चोरी के दौरान धोखा और खतरा बढ़ जाता है। सैफ के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर, और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं।

2. एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan)

रिलीज डेट: 24 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

विवरण: ये मलयालम फिल्म लूसिफर (Lucifer) का सीक्वल है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। कहानी स्टीफन की है, जो एक बड़े अपराधी संगठन का सरगना है और दोहरी जिंदगी जीता है। इसमें एक्शन और सस्पेंस भरपूर है।

3. यू सीजन 5 (You Season 5)

रिलीज डेट: 24 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

विवरण: ये सीरीज जो गोल्डबर्ग की कहानी दिखाती है, जो एक सिरियल किलर है। इस बार वो न्यूयॉर्क में अपनी नई जिंदगी शुरू करता है, लेकिन उसका अतीत उसे परेशान करता है। पेन बैडगली और चार्लोट रिची लीड रोल में हैं।

4. हैवॉक (Havoc)

रिलीज डेट: 25 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

विवरण: ये एक डिटेक्टिव की कहानी है, जो एक ड्रग डील के बाद अपराध की दुनिया में फंस जाता है। उसे एक नेता के बेटे को बचाना है और शहर के भ्रष्टाचार को उजागर करना है। टॉम हार्डी लीड रोल में हैं।

5. वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 (Veera Dheera Sooran Part 2)

रिलीज डेट: 27 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

विवरण: ये तमिल फिल्म काली की कहानी है, जो एक दुकानदार है और अपने परिवार से प्यार करता है। लेकिन वो एक खतरनाक अपराधी संगठन में फंस जाता है। विक्रम और एस.जे. सूर्या लीड रोल में हैं।

6. अय्यना माने (Ayyana Mane)

रिलीज डेट: 26 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: जी5 (ZEE5)

विवरण: ये कन्नड़ सीरीज एक पुराने घर में रहस्यमयी मौतों की कहानी है। जाजी नाम की लड़की को पता चलता है कि उस घर में कोई औरत ज़िंदा नहीं बचती। वो सच जानने की कोशिश करती है। कुशी रवि लीड रोल में हैं।

7. टीनएज क्रैकन (Teenage Kraken)

रिलीज डेट: 27 अप्रैल 2025

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो (Prime Video)

विवरण: ये फिल्म रूबी नाम की लड़की की कहानी है, जो एक समुद्री जीव है। उसे पता चलता है कि वो एक योद्धा की बेटी है और उसे समुद्र की रक्षा करनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited