OTT Release This Week (19 May To 25 May): ओटीटी पर इस हफ्ते आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज
New OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं कई शानदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। हंट (Hunt) की मर्डर मिस्ट्री से लेकर ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth or Trouble) का रियलिटी ड्रामा तक, हर जॉनर में कुछ खास है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, और मनोरमा मैक्स पर आप इन फिल्मों और सीरीज को देख पाएंगे।

New OTT Release This Week
New OTT Release This Week: ओटीटी फैंस के लिए 19 से 25 मई का हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। मलयालम हॉरर थ्रिलर हंट (Hunt) में भवना (Bhavana) एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाती हैं, तो ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth or Trouble) में हर्ष बेनीवाल (Harsh Benniwal) कपल्स की वफादारी परखते दिखाई देंगे।नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, और मनोरमा मैक्स पर ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज का लोगों को काफी समय से इंतजार था। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस लिस्ट में शामिल है।
फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन (Fear Street: Prom Queen)
रिलीज डेट: 23 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: ये फिल्म फियर स्ट्रीट (Fear Street) सीरीज का हिस्सा है, जो आर.एल. स्टाइन की किताबों पर आधारित है। कहानी 1988 में शेडिसाइड हाई स्कूल की प्रॉम नाइट के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक रहस्यमयी हत्या और सुपरनैचुरल ट्विस्ट्स डर और सस्पेंस से भरपूर हैं। ये टीन हॉरर ड्रामा फैंस के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आएगा।
हंट (Hunt)
रिलीज डेट: 23 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमा मैक्स (Manoramamax)
कहानी: मलयालम हॉरर थ्रिलर हंट (Hunt) में भवना एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर, डॉ. कीर्ति की भूमिका में हैं। वो एक लापता एनेस्थीसिया स्टूडेंट की हड्डियों के रहस्य को सुलझाती है।
अभिलाषम (Abhilasham)
रिलीज डेट: 23 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो (Prime Video)
कहानी: ये मलयालम रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सैजू कुरुप (Saiju Kurup) और तन्वी राम (Tanvi Ram) लीड रोल में हैं। कहानी अभिलाष की है, जो सालों से शेरिन मूसा को चुपके-चुपके प्यार करता है, लेकिन अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पाता। एक दोस्त की चालाकी उनकी जिंदगी को नया मोड़ देती है। ये दिल छूने वाली कहानी भारत में प्राइम वीडियो पर और विदेश में सिम्पली साउथ पर स्ट्रीम होगी।
ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth or Trouble)
रिलीज डेट: 23 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टर (Jio Hotstar)
कहानी: ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth or Trouble) एक रियलिटी सीरीज है, जिसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो में इसमें कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते हैं।
फॉरगेट यू नॉट (Forget You Not)
रिलीज डेट: 23 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: ये स्टैंड-अप कॉमेडियन चेंग ले-ले की जिंदगी पर आधारित है। वो एक स्टोर कर्मचारी के रूप में काम करती है और अपने करियर, पैसे की तंगी, टूटते रिश्तों और बुजुर्ग पिता की देखभाल के बीच जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है। ये सीरीज उसकी स्ट्रगल और हिम्मत को दिखाती है, जो दर्शकों को इमोशनल और प्रेरणादायक अनुभव देगी।
सायरन्स (Sirens)
रिलीज डेट: 22 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: सायरन्स (Sirens) कहानी डेवॉन की है, जो अपनी बहन सिमोन के अपने नए बॉस के साथ डरावने रिश्ते से चिंतित है। डेवॉन अपनी बहन और बॉस के बीच दखल देती है, जिससे कई राज और तनाव सामने आते हैं। ये सीरीज सस्पेंस और इमोशन्स का शानदार मिश्रण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

अब बॉर्डर 2 से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ!! FWICE ने निर्माता जेपी दत्ता और टीम को भेजा नोटिस

मुश्किल से भरा हुआ है ये साल..... करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर किया बेहद इमोशनल पोस्ट

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद घर आईं Dipika Kakar को हो रहा है इस चीज का मलाल, ननद सबा इब्राहिम से जुड़ी है बात

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद इस हसीना पर आया विजय वर्मा का दिल? एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाएंगे रोमांटिक केमिस्ट्री

Sourav Ganguly Biopic: पूर्व क्रिकेट कप्तान की भूमिका निभाने पर Rajkummar Rao ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'यह बड़ी जिम्मेदारी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited