Friday OTT Release (May 16, 2025): इस फ्राइडे ओटीटी पर एक के बाद एक रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, नोट कर लें नाम
Friday OTT Release: 16 मई को ओटीटी पर धमाल मचाने कई फिल्में और सीरीज आ रही हैं। जिनका लोगों को काफी समय से इंतजार था। मैडम वेब (Madame Web), नेसिप्पाया (Nesippaya), और है जुनून (Hai Junoon) जैसी कहानियां सोनी लिव (Sony LIV), नेटफ्लिक्स (Netflix), और जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर इस शुक्रवार यानी 16 मई को दस्तक देने वाली हैं।

Friday OTT Release
Friday OTT Release: 16 मई 2025 को ओटीटी (OTT) की दुनिया में धमाका होने वाला है। मैडम वेब (Madame Web) में डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) का सुपरहीरो अवतार, नेसिप्पाया (Nesippaya) का तमिल रोमांस, और है जुनून (Hai Junoon) का म्यूजिकल ड्रामा सोनी लिव (Sony LIV), नेटफ्लिक्स (Netflix), और जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर छाएगा। डियर होंगरंग (Dear Hongrang) और रॉटेन लेगेसी (Rotten Legacy) भी सस्पेंस और इमोशंस से भरपूर हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है।
Film-Series Name | OTT Platform | Release Date |
Madame Web | Sony Liv | 16 May 2025 |
The Quilters | Netflix | 16 May 2025 |
Dear Hongrang | Netflix | 16 May 2025 |
Nesippaya | Sun NXT | 16 May 2025 |
Rotten Legacy | Netflix | 16 May 2025 |
Hai Junoon | Jio Hotstar | 16 May 2025 |
मैडम वेब (Madame Web)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनीलिव (Sony LIV)
कहानी: तीन युवा लड़कियों की स्टोरी की कहानी है। साइ-फाई एक्शन थ्रिलर है में आपको डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson), सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney), और इसाबेला मर्सेड (Isabela Merced) अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कई सारे ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले है।
द क्विल्टर्स (The Quilters)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) और मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) की इस ड्रामा सीरीज में एक छोटे अमेरिकी शहर की महिलाएं लाइफ की मुश्किलों को दिखाती है। ये फिल्म 1950 के दशक में सेट है। इसमें आपको कई इमोशन सीन्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
डियर होंगरंग (Dear Hongrang)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: इसमें ली जे-वूक (Lee Jae-wook) और जो बो-आह (Jo Bo-ah) अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ये कोरियन मिस्ट्री रोमांस सीरीज जोसियन युग में सेट है। होंगरंग (Hongrang), एक अमीर व्यापारी परिवार का बेटा, 8 साल की उम्र में गायब हो जाता है। 12 साल बाद वो लौटता है, लेकिन उसकी यादें खो चुकी हैं। उसकी सौतेली बहन जे-यी (Jae-yi) को शक है कि वो असली नहीं है।
नेसिप्पाया (Nesippaya)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: सन नेक्स्ट (SunNXT)
कहानी: आदिति शंकर (Aditi Shankar) और आकाश मुरली (Akash Murali) की तमिल रोमांटिक एक्शन ड्रामा है। पुर्तगाल में सेट ये कहानी प्यार से भरी हुई है। इसमें आपको कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और आर सरतकुमार (R Sarathkumar) देखने को मिलने वाले हैं।
रॉटेन लेगेसी (Rotten Legacy)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
कहानी: जॉन क्रासिंस्की (John Krasinski) और एलिजा हिटमैन (Eliza Hitman) की क्राइम ड्रामा सीरीज न्यूयॉर्क के एक पुराने माफिया परिवार की कहानी है।
है जुनून (Hai Junoon)
रिलीज डेट: 16 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार (JioHotstar)
कहानी: जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज, जो मुंबई के एंडरसन्स कॉलेज (Andersons College) में दो स्टूडेंट म्यूजिक क्लब्स, मिसफिट्स (Misfits) और सुपरसोनिक्स (SuperSonics), की राइवलरी दिखाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद हुई रुही की वापसी, जल्द सामने आएगा पूरा गोएनका परिवार?

Father's Day पर इन TV स्टार्स ने लुटाया पिता पर प्यार, खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज

'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान नाव पलटने हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी

Raid 2 OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस दिन से नेटफ्लिक्स पर गदर काटेगी 'रेड 2', जानें क्या होगी डेट

Marco 2 Shelved: ठंडे बस्ते में उन्नी मुकुंदन की 'मार्को 2', एक्टर ने कहा कि - 'काफी नेगेटिविटी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited