दंगल फिल्म के लिए सीखे दांव-पेंच अब आश्रम में आए काम, अदिति पोहनकर को पम्मी पहलवान बनने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

Aditi Pohankar Interview: एक्ट्रेस बताती हैं कि वह दंगल के लिए पहलवानी सिख रही थी। हरियाणवी बोली के साथ-साथ पहलवानी के सारे दांव-पेंच आजमा रही थी। लेकिन बात नहीं बनी और वह रिजेक्ट हो गई, हालांकि कभी सीखी हुई चीज़े खराब नहीं जाती। दंगल के समय सीखी हुए काम को मैंने आश्रम में इस्तेमाल किया।

Aditi Pohankar Interview

Aditi Pohankar Interview

Aditi Pohankar Interview: एक्ट्रेस अदिति पोहनकर( Aditi Pohankar) इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम( Aashram 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अदिति ने शो में पम्मी पहलवान का किरदार किया है जिसे खूब सराहा जा रहा है। इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही हिट रहे। हाल ही में अदिति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पम्मी पहलवान के किरदार के लिए कैसे तैयारी की। इसी के साथ उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह आमिर खान( Aamir Khan) के साथ दंगल ( Dangal ) में काम करने से चूक गई।

अदिति पोहनकर( Aditi Pohankar) ने शी (She) और आश्रम( Aashram) जैसी क्राइम थ्रिलर में काम किया है। अभिनेत्री ने हर किरदार में अपने आप को ढालने के लिए खूब मेहनत की है। अपने करियर की शुरुआत में अदिति ने फिल्म दंगल के लिए ऑडिशन दिया था। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह दंगल के लिए पहलवानी सिख रही थी। हरियाणवी बोली के साथ-साथ पहलवानी के सारे दांव-पेंच आजमा रही थी। लेकिन उस समय मुझे काम नहीं मिला और मैं रिजेक्ट हो गई। लेकिन, तब सीखा हुआ वो सब मेरे अब काम आया। आश्रम में पम्मी पहलवान के किरदार के लिए फिर मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई कुछ सीखता है, तो वह हमेशा भविष्य के लिए होता है या आखिरकार किसी तरह से लागू होता है। उनके और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ। भले ही मैं एक बदनाम आश्रम में एक युवा पहलवान की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन यह किरदार बहुत अलग है। हालाँकि, वह पहले से सीखी गई बातें ज़रूरी साबित हुईं और वास्तव में उसने बहुत मदद भी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited