अक्षय विधानी, सीईओ यश राज फिल्म्स और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
भारतीय सिनेमा की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) अब अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 से यूनाइटेड किंगडम (UK) में करेगी। इस घोषणा से ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नई नौकरियां सृजित होंगी और अर्थव्यवस्था को करोड़ों पाउंड का फायदा होगा। यह ऐलान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्टार्मर ने मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो का दौरा किया। उनके साथ ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश फिल्म कमीशन, पाइनवुड स्टूडियोज, एल्सट्री स्टूडियोज और सिविक स्टूडियोज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को यशराज स्टूडियो अपने भारत में 20 वर्ष पूरे कर रहा है।
प्रधानमंत्री स्टार्मर दो दिवसीय व्यापारिक यात्रा पर भारत आए हैं ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन की क्रिएटिव इंडस्ट्रीज मिलकर दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही हैं।
ब्रिटेन की फिल्म इंडस्ट्री हर साल 12 अरब पाउंड का योगदान देती है और देशभर में 90,000 नौकरियां प्रदान करती है। वहीं, भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म उत्पादक देश है। यशराज फिल्म्स का यह कदम आठ साल बाद यूके में शूटिंग की वापसी का संकेत देता है।प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा - “बॉलीवुड फिर से ब्रिटेन लौट आया है, और इसके साथ आ रहे हैं रोजगार, निवेश और नए अवसर। यह साझेदारी हमारे भारत-यूके व्यापार समझौते का सशक्त उदाहरण है, जो आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगा।”
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा - “ब्रिटेन हमारे दिल के बेहद करीब है। हमारी कई प्रतिष्ठित फ़िल्में, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), इसी खूबसूरत देश में शूट हुई हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में यह समझौता किया। यह साझेदारी DDLJ के 30 साल पूरे होने के मौके पर और भी खास बन जाती है।”
विधानी ने आगे बताया कि यशराज फिल्म्स DDLJ पर आधारित अंग्रेज़ी म्यूज़िकल ‘कम फॉल इन लव (Come Fall in Love)’ भी यूके में बना रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभा अद्वितीय है, और यह सहयोग दोनों देशों की सांस्कृतिक डोर को और मजबूत करेगा।
ब्रिटेन की संस्कृति सचिव लीसा नैंडी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा - “भारत और ब्रिटेन की फिल्म इंडस्ट्रीज़ दुनिया की बेहतरीन इंडस्ट्रीज़ में से हैं। बॉलीवुड और ब्रिटिश स्टूडियोज़ के बीच यह साझेदारी रचनात्मक उद्योगों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”इस मौके पर ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट और भारत की नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिससे दोनों देशों के फिल्मकारों को साझा संसाधनों और प्रतिभा का लाभ मिलेगा।
पिछली भारत-यूके साझेदारियों ने स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी अंतरराष्ट्रीय सफलता दी थी, जिसने मात्र 12 मिलियन पाउंड के बजट पर 300 मिलियन पाउंड की कमाई की थी। यह नई पहल उसी साझेदारी को और आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।