Splitsvilla 14: उर्फी जावेद के आते ही शो में मचा घमासान, लड़को के बीच होने लगी हाथापाई!

Splitsvilla 14 Contestant Uorfi Javed: स्पिलिस्टविला 14 में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की एंट्री के बाद से ही शो में घमासान मचा हुआ है, स्पिलिस्टविला के नए प्रोमों के अनुसार उर्फी की वजह से घर के मेल कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। गाली गलौज के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई है।

Uorfi Javed in Splitsvilla 14

Uorfi Javed in Splitsvilla 14

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • स्पिलिस्टविला 14 में उर्फी जावेद ने मचाया घमासान।
  • उर्फी के चलते आपस में भिड़ गए लड़के।
  • स्पिलिस्टविला का नया प्रोमों काफी इंट्रस्टिंग है।

Uorfi Javed in Splitsvilla 14: सोशल मीडिया क्वीन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आए दिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब उन्होंने MTV के कुछ सबसे लोकप्रिय शो में से एक स्प्लिट्सविला (Splitsvilla 14) में एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया है। स्पिलिस्टविला में उर्फी की एंट्री से जहां शो की लड़कियां असहज महसूस कर रही हैं और उन्हें उर्फी ‘फूटी आंख’ भी नहीं सुहा रही हैं। वहीं दूसरी ओर लड़के उर्फी को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। हर कोई उर्फी के साथ कनेक्शन बनाने की ताक में हैं। जिस वजह से अब लड़को के बीच घमासान होने वाला है। जिसका कारण खुद उर्फी ही होने वाली हैं।

उर्फी के चक्कर में भिड़ गए लड़के

एमटीवी स्प्लिट्सविला का एक नया प्रोमों जारी किया गया है जिसमें नजर आ रहा है कि उर्फी ने घर में घुसते ही तहलका मचा दिया है। उनके चक्कर में घर के मेल कंटेस्टेंट आपस में ही भिड़ गए हैं। बात सिर्फ गाली गलौज तक ही नहीं रुक रही है, बल्कि प्रोमों मैं लड़कों के बीच हाथापाई होती भी नजर आ रही है। जिसको लेकर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि स्प्लिट्सविला के मेकर्स को उर्फी को नहीं बुलाना चाहिए था। उर्फी की शो में एंट्री ही काफी धमाकेदार हुई थी। वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं, स्प्लिट्सविला में भी उन्होंने इसे जारी रखा है।

कशिश ठाकुर के साथ दुश्मनी में बदलेगा प्यार?

स्पिलिस्टविला में उर्फी जावेद और कशिश मलिक के बीच पहले कमाल की कैमेस्ट्री नजर आ रही थी, उर्फी ने भी कशिश के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की थी, जिसको देख कर लग रहा था कि दोनों अब शो में एक साथ ही नजर आने वाले हैं। हालांकि नए प्रोमों के अनुसार दोनों के बीच प्यार शुरू होते ही समाप्त होने की कगार पर आ गया है। कशिश, उर्फी से कहते हैं, ‘सोच समझ कर बात करो।’ जिसके जवाब में उर्फी कहती हैं, ‘मुझ पर चिल्लाओ मत मैं यहां किसी की सुनने नहीं आई हूं’।

बता दें कि स्पिलिस्टविला में उर्फी की एंट्री से शो और भी इंट्रस्टिंग होने वाला है। दर्शकों को उम्मीद है कि आने-वाले एपिसोड्स में एंटरटेनमेंट का डोज हाई मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited