शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' की रिलीज डेट टली? ये दो कारण बने देरी की वजह

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Delayed: सोनी टीवी का नया शो 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रुमर्स हैं कि सीरियल की रिलीज डेट टाल दी गई है जिसके चलते फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रिलीज डेट को टालने की वजह ये दो कारण बने हैं जिन्हे जानिए इस रिपोर्ट में।

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Delayed

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Delayed

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Delayed: टीवी दुनिया का मोस्ट अवेटेड सीरियल बन चुका 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन शो के सेट से तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में दर्शकों को शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की नई जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार रह चुके हैं। इस बीच शो की टेलिकास्ट डेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की रिलीज डेट में देरी हो गई है जिसके चलते दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

पहले खबर आई थी कि सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) 26 मई को रिलीज होने वाला था। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेकर्स ने टेलिकास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है जिसका कारण है आईपीएल। इंडिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण आईपीएल मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। ऐसे में चैनल शो के अच्छे स्लॉट की तलाश में है ताकि टीआरपी मिल सके। अब इन सब के चलते मेकर्स 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को जून के पहले हफ्ते में रिलीज कर सकते हैं।

हालांकि इन सब रुमर्स ओर मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। इस खबर के सामने आते ही शिवांगी और हर्षद के फैंस काफी उदास हो गए। एकता कपूर का सीरियल कब रिलीज होगा इस जानकारी से पर्दा नहीं उठ पाया है। बता दें सीरियल का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें दोनों शादीशुदा जोड़ा होकर भी प्यार की तलाश में नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited