शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत इस दिन करेंगी शादी, 2 बच्चों के पिता हैं एक्ट्रेस के होने वाले पति

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljeit Kaur) अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस मार्च में यूके बेस्ड बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस की दूसरी शादी से फैंस बेहद खुश है। दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर निखिल के साथ सगाई की तस्वीरें हाल ही में शेयर की थी।

author-479258633

Updated Mar 2, 2023 | 06:02 PM IST

dalljeit kaur and shalin bhanot

dalljeit kaur and shalin bhanot (credit pic: instagram)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljeit Kaur) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस की दूसरी शादी से उनकी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य बेहद खुश है। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में प्यार को एक बार फिर मौका दिया है। दलजीत यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से 18 मार्च को शादी करेंगी। एक्ट्रेस के स्पेशल डे के लिए उनके दोस्त अभी से तैयारी कर रहे हैं। शादी के रस्में 17 मार्च से शुरू होगी। एक्ट्रेस के करीबी दोस्त ने बताया कि इस हफ्ते से एक्ट्रेस के संगीत सेरेमनी के लिए रिहर्सल शुरू हो जाएंगी।
दलजीत और निखिल को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने निखिल के बारे में बिग बॉस 13 में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो निखिल से पहले बार अपनी किसी दोस्त की पार्टी में मिली थी। शुरुआत में दोनों के बीच बच्चों को लेकर बातचीत होती थी। बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
इस दिन दुल्हन बनेंगी दलजीत
शादी के बाद दलजीत दक्षिण अफ्रीका में नॉर्वे में अपने पति के साथ रहेंगी, जहां निखिल का काम है। निखिल और दलजीत कुछ समय बाद लंदन शिफ्ट हो जाएंगे। दलजीत ने इससे पहले शालीन भनोट से शादी की थी। शालीन भनोट के साथ उनका रिश्ता सही नहीं रहा। एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस तलाक के बाद से अकेले अपने बेटे जॉर्डन की परवरिश कर रही हैं। बिग बॉस 16 में शालीन भनोट ने कहा था कि मेरे और दलजीत के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि मैं नहीं चाहती कि शो में मेरे बारे में कुछ भी बोला जाए।
दलजीत टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। एक्ट्रेस ने कुलवधु, संतान, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, कयामत की रात, गुडन तुमसे ना हो पाएगा, ससुराल गेंदा फूल 2 में दिखाई दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited