Shaheer Sheikh ने खुद को बताया भारतीय सेना का कर्जदार, जम्मू में हुए हमले में फंसी थीं एक्टर की मम्मी और बहन
Shaheer Sheikh Calls Himself Indebted To Indian Armed Force: टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में शहीर शेख ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद को भारतीय सेना का कर्जदार कहा।

शहीर शेख ने खुद को बताया भारतीय सेना का कर्जदार
Shaheer Sheikh Calls Himself Indebted To Indian Armed Force: टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। शहीर शेख ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है। आखिरी बार उन्हें 'दो पत्ती' मूवी में देखा गया था, जहां उन्होंने कृति खरबंदा के साथ मुख्य भूमिका अदा की। लेकिन हाल ही में शहीर शेख अपनी एक पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर खुद को भारतीय सेना का कर्जदार बताया है। शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में ये भी बयां किया कि हमले के दौरान उनकी मम्मी और बहन जम्मू में ही थीं और उन्हें वहां फंसा देख एक्टर की नींदें उड़ गई थीं।
शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने अपनी पोस्ट के जरिए भारतीय सेना का आभार जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अपने सेनाबलों का कर्जदार हूं। मेरी मां और मेरी बहन जम्मू में हैं और उन हमलों ने हमारी रात की नीदें उड़ा दी थीं। लेकिन जिस बहादुरी और स्पष्टता के साथ हमारे सेनाबलों ने जवाबी कार्रवाई दी है, वो तारीफ के लायक है। मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि हमारे जवानों के परिवार किस चीज से गुजरे होंगे, जब उनके खुद के लोग इस मौके पर आगे थे। सैनिकों और उनके परिवार के लिए हैट्स ऑफ।"
शहीर शेख (Shaheer Sheikh) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "ये बहादूरी ही है जो हमारे देश और हमारे देश के लोगों को सुरक्षित रखती है। इस मुश्किल घड़ी में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी सांत्वना है। जय हिंद।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Anupamaa: ऑनस्क्रीन बच्चों से तंग आकर रुपाली गांगुली ने निकाली भड़ास, राजन शाही के खिलाफ भी की ये शिकायत

YRKKH Spoiler 25 June: कृष पर थप्पड़ों की बरसात करेगा अरमान, कदम कदम पर अभिरा का रखेगा ख्याल

अब बॉर्डर 2 से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ!! FWICE ने निर्माता जेपी दत्ता और टीम को भेजा नोटिस

मुश्किल से भरा हुआ है ये साल..... करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर किया बेहद इमोशनल पोस्ट

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद घर आईं Dipika Kakar को हो रहा है इस चीज का मलाल, ननद सबा इब्राहिम से जुड़ी है बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited