ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़कर अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची Hina Khan, बिना विग लगाए फ्लॉन्ट किए अपने छोटे बाल
Hina Khan Flaunts Short Hair: टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची। जैसे ही एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी उनके छोटे बाल देख सभी हैरान रह गए। हिना ने सभी को बताया की बीमारी के बाद उनके बस इतने ही बाल बचे हैं।

Hina Khan Without Wig
Hina Khan Flaunts Short Hair: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हिना को सीधा थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जिसकी जंग उन्होंने लड़ रही है। बीमारी को हराकर एक्ट्रेस अपनी ठीक होने की राह पर चल रही हैं। हालांकि ब्रेस्ट कैंसर के चलते हिना और उनके शरीर को काफी कुछ झेलना पड़ा। इस बीच हिना खान एक अवॉर्ड फंक्शन के में पहुंची जहां वो बिना विग लगाए छोटे बाल फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए हिना खान लुक।
कल ओटीटी अवॉर्ड 2025 का आयोजन हुआ ऐसे में इस रेड कार्पेट पर हिना खान (Hina Khan) ने एंट्री मारी। हिना बिना विग लगाए पेप्स के कैमरों के आगे खड़ी हुई जिसे देख हर कोई बस उन्हे देखता रह गया। दरअसल ब्रेस्ट कैंसर के चलते हिना के बाल झड़ गए थे और उन्हे गंजा होना पड़ा। ऐसे में हिना खान अपने छोटे बालों को फ्लॉन्ट करती हु नजर आईं। एक्ट्रेस पेप्स से कहती हैं कि 'आज मैं यहाँ सबसे अलग लग रही हूँ तो अच्छी लग रही हूँ? बस इतने ही बाल आएं हैं अभी।' हिना की बातों को जवाब देते पेप्स कहते हैं की वो बहुत ही अच्छी लग रही हैं।
हिना खान को छोटे बालों में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस ईवेंट के लिए हिना ने ब्लैक और गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। बता दें हिना खान को बेस्ट प्रामिसिंग एक्टर फ़ीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस सीरीज गृहलक्ष्मी में नजर आई थी। हिना खान टीवी और ओटीटी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ रही हैं, जहां उन्हे खूब प्यार मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Exclusive: पलक तिवारी ने इस क्टूय बॉय को डेट करने लिए एक कर दिए थे दिन-रात, कहा- '2000 प्रोफाइल्स चेक...'

Exclusive: आदिपुरुष के फ्लॉप होने पर बोले Sunny Singh, बताया जब वीएफएक्स के साथ कहानी मेल न खाए तो फिल्म का......

'रेड 2' के साथ नहीं रिलीज होगा 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर, इस वजह से बदली गई रिलीज डेट

Kesari Veer: लोगों की जिल्लत से सूरज पंचोली ने खुद को कैसे निकाला, एक्टर ने कहा- मेरा दिल साफ है.....

इवेंट में पलक तिवारी से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़, लोगों ने एक्ट्रेस को घेरा तो बड़ी मुश्किल से बचाई जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited