Exclusive: लीप को रद्द कर Jhanak में धाकड़ ट्विस्ट और टर्न्स लाने वाले हैं मेकर्स, Hiba Nawab ने किया खुलासा
Exclusive Hiba Nawab Confirms Leap In Jhanak Gets Cancel: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिबा नवाब स्टारर 'झनक' में लीप आने वाला था, जिसे आईपीएल तक के लिए टाल दिया गया है। इस बात की हिबा नवाब ने पुष्टि की है, साथ ही बताया है कि 'झनक' में जल्द ही कई नए ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

'झनक' में नहीं आने वाला है लीप
Exclusive Hiba Nawab Confirms Leap In Jhanak Gets Cancel: टीवी के चर्चित सीरियल 'झनक' ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'झनक' शुरुआत से ही टीआरपी में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। हालांकि बीच में ऐसा वक्त भी था, जब 'झनक' टीआरपी में टॉप 5 से बाहर हो गया था। यहां तक कि 'झनक' (Jhanak) की टीआरपी को सुधारने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का भी फैसला कर लिया था। हालांकि इस लीप को अब आईपीएल तक टाल दिया गया है। 'झनक' से जुड़ी इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस हिबा नवाब (Hiba Nawab) ने भी की है। उन्होंने टाइम्स नाउ/टेली टॉक संग बातचीत के दौरान बताया कि वो खुद लीप के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। लेकिन अचानक उन्हें आधिकारिक मेल मिला, जिसमें मेकर्स ने साफ कर दिया कि 'झनक' में आने वाले लीप को अभी के लिए रद्द किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लीप नहीं इस कारण Hiba Nawab ने कहा Jhanak को अलविदा, मेकर्स की इस मांग को नहीं कर सकती थीं पूरी
हिबा नवाब (Hiba Nawab) ने 'झनक' (Jhanak) के सिलसिले में बात करते हुए कहा, "अनिरुद्ध के घर में मेरी एंट्री और 450 एपिसोड पूरे हो चुके हैं और मैं ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं कि नए ट्विस्ट और टर्न्स कहानी को क्या नया मोड़ देंगे। हम टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में कदम रख चुके हैं, जो कि काफी अच्छी बात है। मैं बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद कर रही हूं कि अच्छे ट्विस्ट आएं जो कि मुझे भी नहीं मालूम कि क्या होने वाला है। लेकिन मैं उम्मीद कर रही हूं कि बेस्ट हो और मैं भी चाहती हूं कि मैं अच्छे से परफॉर्म करूं।"
हिबा नवाब (Hiba Nawab) ने 'झनक' (Jhanak) के लिए कामना की और कहा, "अगर हम शो का आगे चलकर हिस्सा नहीं भी रहते हैं तो भी शो चले बस, क्योंकि पूरी टीम बहुत मेहनत करती है।" हिबा नवाब से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या लीप के बाद वह और कृषाल आहूजा शो में रहेंगे। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "शो में जो लीप आने वाला था, वो रद्द हो चुका है। मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार थी, लेकिन फिर हमें ऑफिशियल मेल मिला। अचानक से पता चलता है कि लीप अभी नहीं हो रहा है। आगे जब भी कभी लीप होगा, तब भी मैं शो की बेहतरी के लिए ही कामना करूंगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं Amaal Malik, सिंगर ने अपने पेरेंट्स को ठहराया जिम्मेदार

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी को बहन निखत ने किया पास, तारीफ करते हुए बोलीं 'अच्छी इंसान है...'

सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होते ही लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, अजय देवगन की 'रेड 2' का टीजर होगा अटैच

Chhaava OTT Release: इस दिन घर बैठे देख पाएंगे विक्की कौशल की 'छावा' !! Netflix संग डील हुई फाइनल

Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत केस पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिया बयान, आदित्य ठाकरे की बढ़ेंगी मुश्किलें?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited