लीप नहीं इस कारण Hiba Nawab ने कहा Jhanak को अलविदा, मेकर्स की इस मांग को नहीं कर सकती थीं पूरी

Hiba Nawab Exit Jhanak: स्टार प्लस का धमाकेदार शो 'झनक' में जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में लीड एक्ट्रेस हिबा नवाब ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन इसका कारण लीप नहीं बल्कि कुछ और था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Hiba Nawab Exit Jhanak

Hiba Nawab Exit Jhanak

Hiba Nawab Exit Jhanak: टीवी दुनिया के चर्चित शो में से 'झनक' इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। काफी समय से शो टीआरपी का माल झेल रहा है। कुछ हफ्तों से शो लिस्ट में टॉप 5 से बाहर हो गया। झनक और अनिरुद्ध की कहानी देखने में अब दर्शकों को मजा नहीं आ रहा है। अब इस घटती टीआरपी के चलते मेकर्स ने शो की कहानी में लीप लाने का फैसला किया है। ऐसे में लीड एक्ट्रेस हिबा नवाब ने शो को अलविदा कह दिया लेकिन सिर्फ यही कारण नहीं था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब (Hiba Nawab) ने शो 'झनक' (Jhanak) को अलविदा कह दिया है। जल्द ही शो में लीप दस्तक देगा जिसके चलते सभी लीड स्टार्स को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया। खुद अपने एग्जिट को लेकर हिबा नवाब ने खुलासा किया कि शो छोड़ने का कारण लीप नहीं बल्कि कुछ और है। हिबा नवाब एक इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि 'मुझे शो से बाहर होना पड़ा क्यूंकी मैं 45 साल उम्र की औरत का रोल नहीं निभा सकती। झनक के किरदार को निभाने के लिए मैंने कई मुश्किलों का सामना किया। मुझे डांस आता नहीं था लेकिन शो के किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की'

हिबा आगे कहती हैं कि 'झनक के लिए मैंने कई किलो वजन घटाया क्यूंकी मुझे एक छोटी उम्र वाली कश्मीरी लड़की दिखना था। शो की शूटिंग भले ही मिस करूंगी लेकिन मैं कुछ समय के लिए टीवी की दुनिया से ब्रेक ले रही हूं। हालांकि मुझे एक नए प्रोजेक्ट का इंतजार जरूर रहेगा।' हिबा नवाब के साथ-साथ कृशाल आहूजा और चांदनी शर्मा भी शो को अलविदा कह चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited