Erica Fernandes रिलेशनशिप में हुई थीं पार्टनर की मार-पीट का शिकार, सालों बाद दर्द बयां कर बोली- आज तक नहीं भूल पाई

Erica Fernandes Reveals She Was In Physically Abusive Relationship: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह एक वक्त पर ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जहां उन्हें पार्टनर की मारपीट का शिकार होना पड़ा था। एरिका ने कहा कि वो आज भी उस हादसे को नहीं भूल पाई हैं।

एरिका फर्नांडिस हो चुकी हैं हिंसक रिलेशनशिप का शिकार

एरिका फर्नांडिस हो चुकी हैं हिंसक रिलेशनशिप का शिकार

Erica Fernandes Reveals She Was In Physically Abusive Relationship: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिसन ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। एरिका फर्नांडिस ने 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा की भूमिका अदा की थी। लेकिन बीते कई सालों से एरिका फर्नांडिस टीवी की दुनिया से दूर हैं। उन्हें दुबई में सेटल हुए कई साल बीत चुके हैं। हाल ही में वह शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जहां उन्हें पार्टनर की मारपीट का शिकार होना पड़ा था। एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) का कहना है कि वह उस हादसे को अभी भी नहीं भूल पाई हैं।

यह भी पढ़ें: Hina Khan को रमजान के पाक महीने में मां से पड़ा तमाचा! गाल पर भी छप गए हाथ के निशान

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने पॉडकास्ट में अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "मैं बहुत ही हिंसक रिलेशनशिप से गुजर चुकी हूं। हम ऐसे स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां मारपीट तक शुरू हो गई थी। मैं उस वक्त इस चीज को सामने नहीं लाना चाहती थी, क्योंकि जब आप एक एक्टर होते तो सारी चीजें न्यूज बन जाती हैं। अगर आप पुलिस के पास जाते हैं तो ये पूरे मीडिया में फैल जाता है। फिर मीडिया के तीखे सवालों का सामना करो। मुझे नहीं पता था कि उसका क्या नतीजा निकलता अगर मैं पुलिस के पास जाती। मुझे न्यायिक व्यवस्था पर इतना ज्यादा भरोसा नहीं है।"

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने बताया कि जिस ट्रॉमा से वह गुजरी हैं, उसने उनके दिलों-दिमाग पर आज भी जख्म छोड़ दिये हैं। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, "इस चीज से जूझना अलग बात थी। मैं खुद से डील कर रही थी, अपनी स्थिति संभाल रही थी। उस हादसे ने मेरे दिलों-दिमाग पर निशान छोड़ दिये हैं। जब मैं ऐसी मूवी देखती हूं, जिसमें एक आदमी औरत पर जुल्म कर रहा है तो मुझे वो चीजें याद आने लगती हैं। जब मैंने 'दो पत्ती' देखी तो मुझे वो पुराने दिन फिर याद आ गए। ये पहली बार है जब मैं इस बारे में बात कर रही हूं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited