टीवी मसाला

'भूत बना दूंगा एक मिनट में...'- BB 19 में मालती चाहर से भिड़े मृदुल तिवारी, तेवर देख घरवाले भी रह गए दंग

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Fight With Malti Chahar: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मालती चाहर और मृदुल तिवारी झगड़ते नजर आए। मालती का तेवर देखकर मृदुल तिवारी ने ये तक कह दिया कि एक मिनट में ही भूत बना दूंगा।

bigg boss 19 latest news (2)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19Mridul Tiwari Fight With Malti Chahar: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई हुई है। सलमान खान के धमाकेदार शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कब छोटी-छोटी बातों पर भी बवाल मच जाए, कुछ पता नहीं चलता है। 'बिग बॉस 19' में आज ड्यूटीज पर घर में जंग छिड़ने वाली है और इस जंग की वजह कोई और नहीं बल्कि मालती चाहर होंगी, जो अपनी ड्यूटी को बीच में ही छोड़कर बाहर आ जाएंगी। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मालती चाहर और मृदुल तिवारी झगड़ा करते नजर आए। जहां एक तरफ मालती चाहर ने मृदुल तिवारी को पागल कहा तो वहीं मृदुल तिवारी ने भी गुस्से में जवाब दिया कि मैं भूत बना दूंगा।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का ये प्रोमो वीडियो देख दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। वीडियो में दिखाया गया कि मृदुल तिवारी, मालती चाहर और बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने कहते हैं कि मैंने अभी तक किसी को भी फालतू शब्द नहीं बोले। वहीं मालती चाहर जवाब देती हैं, "पागल है, जब बोलना चाहिए तब तो बोला नहीं अब बोल रहा है।" दूसरी ओर मृदुल तिवारी बोलेंगे कि मैंने एक सेकंड सोचा कि मैं इसे इतनी बुरी गाली दे दूं, शर्म आ जाएगी इसे। लेकिन दूसरी ओर मालती चाहर का भी बोलना जारी रहा। उन्होंने मृदुल तिवारी पर नारजागी जाहिर करते हुए कहा, "तेरा हो गया, चल हट।" मालती चाहर बीच बात में ही मृदुल तिवारी को किनारे करके चली गईं, जिससे यू-ट्यूबर का गुस्सा और भड़क गया।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आगे दिखाया गया कि मृदुल तिवारी ने मालती चाहर को फटकारते हुए कहा, "अरे ओह हट, भूत बना दूंगा एक मिनट में।" वहीं जब मालती ने मृदुल तिवारी को पागल कहा तो उन्होंने जवाब दिया, "हां पागल हूं मैं, तेरे जैसे पागल फेंक दूंगा एक मिनट में।" 'बिग बॉस 19' का ये प्रोमो वीडियो देख दर्शकों ने भी उत्सुकता जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "शेर जाग उठा हमारा।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अब आया ना मजा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article