फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19Kunickaa Sadanand Curse Abhishek Bajaj: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। आए दिन 'बिग बॉस 19' में ऐसे-ऐसे दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं, जिसने कंटेस्टेंट्स की शो के प्रति एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ा दिया है। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में जल्द ही एक टास्क होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूजे पर जमकर निशाना साधते नजर आएंगे। लेकिन इस टास्क के बीच ही कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज एक-दूजे से भिड़ते नजर आए। कुनिका सदानंद ने जहां अभिषेक बजाज को 33 साल का बूढ़ा बताया तो वहीं बदले में एक्टर ने भी कुनिका को दादी कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हैरत की बात तो यह है कि टास्क के बाद भी कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज की तू तू, मैं मैं जारी रही।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच बीते कई दिनों से खटपट चल रही है। राशन टास्क में भी कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अभिषेक बजाज के बारे में कहा, "तो घरवालों और बिग बॉस, इस लड़के को डोले-शोले, ठुड पे, इसके अलावा कुछ भी नहीं आता।" उनके जवाब में अभिषेक बजाज ने कहा कि ये आपकी ऑल्टर ईगो है जो दिख रही है बाहर। किचन से बाहर निकलो आप। वहीं कुनिका सदानंद ने आगे कहा, "अशनूर के पीछे-पीछे बॉडीगार्ड बनकर घूमेंगे, कहता है चमचे पालने की मुझे आदत नहीं है।" कुनिका सदानंद से बहस करने में अभिषेक बजाज ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि बच्चों से पंगा लोगी? वहीं कुनिका ने जवाब दिया, "कोई बच्चा नहीं है, 33 साल का बुड्ढा हो गया है।" दूसरी तरफ अभिषेक बजाज कहते दिखाई दिये, "आग लगाओ दादी। चाची की ऑल्टर ईगो निकली।"
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज का झगड़ा यहीं नहीं थमा। कुनिका ने आगे कहा, "मैं चाची, ताई, दादी कुछ भी नहीं हूं, मैं गुंडी हूं।" उन्होंने अभिषेक बजाज के लिए अपशब्द भी कहा। एक्टिविटी एरिया से बाहर निकलते ही कुनिका सदानंद ने अभिषेक से कहा कि नमक खाया है तूने, वहीं अभिषेक बजाज ने बदले में जवाब दिया, "नमक से नेगेटिविटी दूर होती है।" इसपर कुनिका ने कहा, "तूने मुझे तू बोला, बहुत अच्छी सभ्यता है तुम्हारी, वाह।" इसपर अभिषेक ने कहा, "क्या यार, क्यों कुछ सुन नहीं सकते आप।" कुनिका सदानंद ने अभिषेक पर भड़ास निकालते हुए आगे कहा, "श्राप है मेरा तुझे कि कोई तेरी मां को तू बोलेगा और तू सुनेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।