टीवी मसाला

Bigg Boss 19 की ऑफ एयर डेट बढ़ाई गई आगे? शो में इस दिन कदम रखेंगे कंटेस्टेंट्स के घरवाले

Bigg Boss 19 Updates: टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वहीं आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर 'बिग बॉस 19' के घर में कब कंटेस्टेंट्स के घरवाले कदम रखेंगे। ऐसी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट।

Bigg Boss 19

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Updates: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स बहुत मेहनत कर रहे हैं इसए नंबर 1 बनाने के लिए। घर में नए टास्क, ट्विस्ट और टर्न्स इस शो को और भी ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं। देखते देखते अब तेजी से 'बिग बॉस 19' फिनाले की ओर बढ़ रहा है। खबर थी कि ये शो पहले पांच महीने चलने वाला था लेकिन इसए मेकर्स ने समय से पहले बंद करने का फैसला लिया। अब शो के एक फैन पेज दावा किया कि इसे चैनल की तरफ से एक्सटेंशन मिल गया है।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के फैन पेज 'BB Insider HQ' ने दावा किया है कि सलमान खान के शो को चैनल से एक्सटेंशन मिल गया है। अब 'बिग बॉस 19' की ऑफ एयर डेट को तीन हफ्ते बढ़ा दिया है। चैनल ने एक्सटेंशन बढ़ती टीआरपी को देखते हुए दिया है। पिछले हफ्ते शो को 1.4 रेटिंग मिली थी। वहीं इन दिनों शो में गेम का सबसे रुख बदला है फैंस के बीच बज बढ़ने लगा। ये खबर बिग बॉस फैंस के लिए काफी अच्छी बताई जा रही है। लेकिन बता दें अभी तक मेकर्स की तरफ से इसपर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। कुछ दिन पहले रुमर्स थे कि शो को दिसंबर महीने में ऑफ एयर कर दिया जाएगा। इसी के साथ फैन पेज ने ये भी जानकारी की डी 25 नवंबर को 'बिग बॉस 19' के घर में फैमली वीक होगा। शो 'बिग बॉस 19' के घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले कदम रखेंगे ताकि वो उन्हे रियलिटी चेक दे सके। फैमली वीक काफी इमोशनल एपिसोड रहा है बिग बॉस की हिस्ट्री में। अब घर 10 हफ्ते बीतने के बाद घर कुल 11 लोग ही मौजूद है।

शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) कि बात करें तो घर के नए कैप्टेन बने अमाल मलिक। कंटेस्टेंट दूसरी बार घर की कैप्टेंसी की गद्दी पर बैठे। वहीं 11वें हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेटेड हैं। बीते दिन शो सुर्खियों में आया जब फिनाले की स्क्रिप्ट लीक हो गई। लीक हुई लिस्ट के मुताबिक टॉप 6 फाइनलिस्ट बनेंगे अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर। हैरानी की बात ये है कि सीजन 19 के विनर गौरव खन्ना बनेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article