Image Source: Jio Hotstar
Bigg Boss 19 Promo: टीवी दुनिया का मसालेदार शो 'बिग बॉस 19' में जैसे जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वैसे वैसे घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते भी बदलते हुए दिखाई दिए। तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच दोस्ती का रिश्ता अब दुश्मनी में बदलने लगा है। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया जिसमें अमाल मलिक एक टास्क में तान्या मित्तल की खिल्ली उड़ाते हुए दिखाई दिए। इस प्रोमो को देखें टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो कि शुरुआत हुई राशन टास्क में जिसमें घरवालों को एक्टिविटी रूम में बुलाया और मृदुल टास्क के जज बने। उन्हें जज करना है, क्या लिखा हुआ स्टेटमेंट सही था? और क्या स्पीकर ने दिल से बात रखी? अमाल को मिला तान्या मित्तल का कार्ड जिससे उन्होंने स्टेटमेंट लिखा 'बड़ी सच्ची है।
अमाल कहते हैं कि मुझे नहीं लगता तान्या एक सच्ची और अच्छी इंसान हैं। आपने पूरे घर में सच्चाई और अच्छाई का प्रपोगैंडा फैलाया है लेकिन मुझे लगता है ये सब झूठ है। शायद मेरे साथ कोशिश की अच्छी दोस्ती निभाने की लेकिन एक्टिंग की है या नहीं मुझे पता नहीं। इतना फेकना पर स्टैंड तो लो। ये सुनते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) कहती हैं, 'सही देख रहा है ना तुझे कभी सच्ची नहीं लगी।' ऐसे में अमाल आंखों से टशन में चश्मा निकालकर कहते हैं, 'सही देख रहा हूं।' अमाल की बातें सुन गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज समेत अन्य कंटेस्टेंट जोर जोर से हसने लगते हैं। अपने सच्चे दोस्त अमाल मलिक (Amaal Mallik) के ये सब सुन तान्या मित्तल के चेहरे का रंग तो उड़ा साथ ही रोने वाली शक्ल भी बन गई थी।
प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'अमल का फैन नहीं हूँ, लेकिन हाँ, तान्या इसकी हकदार है, उसने अपनी सीमा पार की। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहली बार अमाल अच्छा लगा।' ऐसे तमाम कमेंट पढ़ने को मिले जिसमें अमाल मलिक की तारीफ हो रही है। इस हफ्ते घर को 90% राशन मिलेगा। घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट नॉमिनेटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।