फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19Abhishek Bajaj Says Tanya Mittal Flirt With Him: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स कब एक-दूजे के खिलाफ हो जाएं, कुछ पता नहीं है। कई बार झगड़े में वे एक-दूसरे से जुड़े ऐसे खुलासे करते हुए भी नजर आते हैं, जो दर्शकों को भी हैरान कर देते हैं। हाल ही में भी 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और शहबाज बडेशा लड़ते हुए नजर आए। लेकिन एक-एक कर कई घरवाले तान्या मित्तल के खिलाफ हो गए। वहीं इस बीच अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने भी खुलासा किया कि तान्या मित्तल अकेले में आकर उनसे फ्लर्ट करती हैं।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया कि शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha), तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को बातें सुना रहे थे। वो कहते दिखे, "दुनिया वालों मैं इसकी सच्चाई बताता हूं रुको। कोई छोटी सी बात होती है तो कोने में जाकर 2 मिनट में रोती है लोगों को दिखाने के लिए कि लोगों देखो, मैं कितनी अच्छी, कितनी सुंदर और कितनी सुशील हूं।" उनकी बात पर अशनूर कौर ने कमेंट किया, "सिम्पैथी कार्ड।" वहीं अभिषेक बजाज भी बोल पड़े, "अरे अकेले में आकर मुझसे फ्लर्ट करती है। मैं भाव नहीं देता तो कहती है कि अकेले में क्यों नहीं मिलता?" अभिषेक बजाज की बात से जहां शहबाज बडेशा हैरान रह गए तो वहीं तान्या मित्तल का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की बात पर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने करारा जवाब देते हुए कहा, "फालतू की बातें मत फैला। मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी शक्ल देख, तू है नहीं मेरे टाइप का। हट।" 'बिग बॉस 19' के इस प्रोमो वीडियो को देख कुछ दर्शक तान्या मित्तल के सपोर्ट में नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी एपिसोड में तान्या को अभिषेक से फ्लर्ट करते हुए नहीं देखा है। वहीं कुछ दर्शकों ने तान्या मित्तल को अभिषेक की शक्ल पर कमेंट करने के लिए ट्रोल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।