Bigg Boss 16 Winner 2023: MC Stan बने बिग बॉस-16 के विनर, 31 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती कार
MC stan is bigg boss 16 winner: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-16 विनर का इंतजार अब खत्म हो चुका है। भारी वोटों से एमसी स्टेन को बिग बॉस सीजन 16 का विजेता चुना गया है। सलमान खान ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि एमसी स्टेन ही बिग बॉस-16 के विनर हैं।
bigg boss 16 winner
bigg boss 16 winner
जी हां, बिग बॉस-16 विनर का इंतजार अब खत्म हो चुका है। भारी वोटों से एमसी स्टेन को बिग बॉस सीजन 16 का विजेता चुना गया है। सलमान खान ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि एमसी स्टेन ही बिग बॉस-16 के विनर हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगना शुरू हो चुका है।
बिग बॉस 16 की ग्रैंड फिनाले में विनर एमसी स्टेन को 31 लाख रुपये प्राइज मनी और नई कार मिली है। इसी के साथ शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरी रनरअप रहीं।
शालीन भनोट को मिला एकता कपूर का नया शो
बिग बॉस-16 फिनाले में एंड वक्त पर अर्चना गौतम का भी पत्ता कट गया। अर्चना गौतम चौथे नंबर पर रहीं। उनसे पहले शालीन भनोट का पत्ता कट गया था। हालांकि एकता कपूर ने शालीन भनोट को कलर्स पर आने वाले अपने अगले शो बेकाबू में लीड के लिए कास्ट कर लिया है। इस तरह घर से बाहर आते ही उनकी लॉटरी लग गई। इतना ही नहीं सलमान खान ने बिग बॉस फिनाले में ही बताया कि अब्दु रोजिक बिग बॉस की तरह ही शो बिग ब्रदर में भी नजर आएंगे। इस तरह अब्दु को भी नया शो मिल गया है।
आपको बता दें, सनी देओल और अमीषा पटेल इस साल बिग बॉस के स्पेशल गेस्ट बनकर आए। दोनों ने शो के ग्रैंड फिनाले में गदर 2 का प्रमोशन किया। बिग बॉस 16 के फिनाले में सनी देओल और अमीषा पटेल ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती-मजाक किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Bigg Boss 18: TRP के चक्कर में मेकर्स ने बदली शो की 'टाइमिंग', दर्शक बोले 'अब ये फ्लॉप हो जाएगा...'
Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited