Bade Ache Lagte Hain Naya Season: पति-पत्नी होकर प्यार की तलाश में हैं भाग्यश्री-ऋषभ, प्रोमो देख बोलेंगे 'वाह!!'
Bade Ache Lagte Hain Naya Season Promo Video Release: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। प्रोमो वीडियो में दोनों शादीशुदा होकर भी प्यार की तलाश में नजर आए। उनकी केमिस्ट्री देख फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
Bade Ache Lagte Hain Naya Season Promo Video Release: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी, एकता कपूर के अपकमिंग शो 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। लंबे वक्त से दोनों शो की शूटिंग में बिजी हैं। उनसे जुड़ी बीटीएस फोटोज भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। खास बात तो यह है कि अब 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस प्रोमो वीडियो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी बतौर ऋषभ और भाग्यश्री बेहद जबरदस्त लगे। वहीं उनकी केमिस्ट्री ने भी लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह भी पढ़ें: Harshad Chopda को बुरे वक्त में अकेला छोड़ गए थे चाहने वाले, एक्टर ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया हिंट
'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि ऋषभ अपनी पत्नी भाग्यश्री के लिए एक ड्रेस चुनता है। जो भाग्यश्री को पसंद तो आती है, लेकिन साइज के लिए वो ऋषभ को डांट देती है। लेकिन जब भाग्यश्री अपने चुने हुए साइज की ड्रेस पहनती है तो उसे परेशानी होती है। ऐसे में ऋषभ दूसरी ड्रेस पर स्मॉल का टैग लगाकर भाग्यश्री को दे देता है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती है। हालांकि घर लौटते वक्त भाग्यश्री को पता चल जाता है कि ड्रेस असल में मीडियम साइज की है, लेकिन उसके लिए ऋषभ ने टैग बदल दिया था।
'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि ऋषभ, भाग्यश्री का हाथ थामने की कोशिश करता है, लेकिन वो अपना हाथ हटा लेती है। प्रोमो वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि ऋषभ अपनी पत्नी भाग्यश्री पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। लेकिन भाग्यश्री अभी भी असमंजस में है। वीडियो में साफ नजर आया कि शादीशुदा होकर भी दोनों प्यार की तलाश में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

रजत दलाल ने उठाई करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते पर उंगली, कहा 'माँ-बेटे का रिश्ता कैसे?'

रणबीर कपूर की 'रामायण पार्ट 1' में हुई Kunal Kapoor की तगड़ी एंट्री, 'रावण' से होगी भिडंत

'ड्रैगन' की शूटिंग के लिए मैंगलोर पहुंचे Jr NTR, प्रशांत नील ने कर डाली तगड़ी प्लानिंग

अक्षय कुमार ने इतने करोड़ में बेच डाला मुंबई वाला ऑफिस स्पेस !! 65% का हुआ मुनाफा

बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग रोमांटिक वेकेशन मनाकर लौटी कृतिस सेनॉन, कैमरा देखते ही झुकाया सिर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited