Anupama 21st May Episode: कपाड़िया एम्पायर का निकला दिवालिया, अनुज ने माया संग किया गृह प्रवेश

Anupama 21st May 2023 Full Episode: अनुपमा का आज का एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। एक तरफ अनुज ना चाहते हुए भी माया के साथ कपाड़िया मेंशन में पहुंचता है। दूसरी तरफ अनुपमा इस बात से टूट जाती है कि अब कपाड़िया मेंशन उसका घर नहीं रहा। अनुज और अनुपमा दोनों एक- दूसरे को मिस करते हैं।

Updated May 21, 2023 | 12:36 PM IST

anupama (87)

anuapama (credit pic: instagram)

Anupama 21st May 2023 Full Episode: टीवी शो अनुपमा में मजेदार ट्रैक चल रहा है। माया अनुज और अनुपमा को दूर करने की तमाम कोशिश कर रही हैं। आज के एपिसोड में अनुपमा और अनुज एक- दूसरे से बात करने वाले होते हैं तभी माया आ जाती है। माया अनुज से कहती हैं कि आप यहां क्या कर रहे हैं। माया को पैनिक अटैक आया होता है। अनुज माया को उस दौरान संभालने की कोशिश करता है।
माया की इस तरह से देखभाल करते हुए अनुज को देख अनुपमा को बुरा लगता है। वनराज अनुज से कहता है कि तुम्हें माया को कपाड़िया हाउस लेकर जाना चाहिए और अनुपमा तुम यही रुक जाओ। समर और डिंपी की शादी की तैयारियां तुम्हारे बिना तो नहीं हो पाएगी। अनुपमा शाह परिवार में रुकने से मना कर देती है। वो कहती हैं मैं अपने घर जाऊंगी।
माया का हुआ कपाड़िया मेंशन में गृह प्रवेश
अनुज माया और छोटी के साथ कपाड़िया मेशन पहुंचता है। घर में आते ही अनुज को हर जगह सिर्फ अनुपमा दिखाई देती है। अनुज अनुपमा को बहुत मिस करता है। अनुज फैसला करता है कि वो अनुपमा को सब सच बता देगा। अनुपमा और अनुज की अचानक से मुलाकात होती है। क्या अनुज बता पाएगा माया की सच्चाई।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज कपाड़िया मेंशन पहुंचने के बाद बिजनेस के बारे में जानना चाहेगा। अनुज अंकुश बरखा और पाखी से अकाउंट दिखाने के लिए कहता है। इस बात से तीनों परेशान हो जाते हैं। तीनों अनुज के सवालों को टालते हुए नजर आएंगे। तभी पाखी आकर अनुज को सारा सच बता देगी। वो अनुज को बताएगी कि हमारी कंपनी को बिजनेस में बहुत ज्यादा लॉस हुआ है। हमारी कंपनी का दिवालिया निकल गया है। पाखी की इस हरकत पर अधिक और बरखा उससे गुस्सा होंगे। दोनों कहेंगे कि पाखी ने दिखा दिया कि वो अनुज के साथ है और हमारे खिलाफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited