30 साल बड़े Kamal Haasan को ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर Trisha Krishnan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'कुछ चीजें देखने में...'

Trisha Krishnan on romancing Kamal Haasan: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अपनी उम्र से 30 साल बड़े कमल हासन को ऑनस्क्रीन रोमांस पर तृषा कृष्णन के चुप्पी तोड़ दी है।

Trisha Krishnan on romancing Kamal Haasan

Trisha Krishnan on romancing Kamal Haasan

Trisha Krishnan on romancing Kamal Haasan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) अपनी बैक-टू-बैक सफल फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। इन दिनों तृषा कृष्णन अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में तृषा कृष्णन को मेगास्टार कमल हासन संग स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। हाल ही में तृषा कृष्णन को कमल हासन के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। तृषा कृष्णन को लोगों ने इसलिए ट्रोल किया था क्योंकि वो उम्र में कमल हासन (Kamal Haasan) से लगभग 30 साल छोटी हैं।

कमल हासन को ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर बोलीं तृषा कृष्णन

हाल ही में मुंबई में हुए 'ठग लाइफ' के प्री-रिलीज इवेंट में तृषा कृष्णन ने कमल हासन के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर हो रही आलोचनाओं पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बात मुझे तब पता चली जब मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की। मैंने इसे साइन भी नहीं किया था। मुझे लगा! वाह यह तो मैजिक है। मैं उस समय फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी।'

मेकर्स ने फैन्स की बढ़ती बेताबी को देखने के बाद कमल हासन और तृषा कृष्णन स्टारर मूवी 'ठग लाइफ' का टीजर जारी किया। इस टीजर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें इस मूवी को करने के लिए कई सालों के बाद कमल हासन ने डायरेक्टर मणि रत्नम के साथ हाथ मिलाया। फिल्म में कमल हासन को जबरदस्त भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited